युवा उत्सव: 9 से 12 तक 8 कॉलेजों में होगा जिला स्तरीय युवा उत्सव, 22 विधाओं में विद्यार्थियों के बीच होगी प्रतियोगिताएं

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- District Level Youth Festival Will Be Held In 8 Colleges From 9 To 12, Competitions Will Be Held Among Students In 22 Disciplines
उज्जैन41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- एकल नृत्य व समूह नृत्य और माधव विज्ञान महाविद्यालय में एकांकी एवं लघु नाटिका की प्रतियोगिता होगी
9 से 12 नवंबर तक जिला स्तरीय युवा उत्सव होगा। उज्जैन जिले के विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों के बीच 22 विधाओं में प्रतियोगिता होगी। शहर के 8 कॉलेजों में 9 से 12 नवंबर के बीच जिले के महाविद्यालयीन युवा उत्सव में चयनित विद्यार्थी सहभागिता करेंगे। कालिदास कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना गुप्ता एवं युवा उत्सव संयोजक डॉ. मीना मोघे ने बताया माधव कॉलेज में 9 नवंबर को चित्रकला (स्पॉट पेंटिंग) व व्यंग्य चित्र (कार्टूनिंग), एडवांस महाविद्यालय में वाद-विवाद एवं वक्तृता और भारतीय महाविद्यालय में प्रश्न मंच प्रतियोगिता होगी।
10 को माधव कॉलेज में पोस्टर निर्माण, निर्मला महाविद्यालय में शास्त्रीय एकल वादन (परकशन एवं नान परकशन), एकल गायन और समूह गान स्पर्धा होगी। 11 नवंबर को माधव कॉलेज में मूर्तिशिल्प व कोलाज, कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एकल गायन, एकल गायन, समूह गायन (भारतीय), लोति कॉलेज में मूकाभिनय, मिमिक्री स्पर्धा होगी। 12 को फ्यूचर विजन कॉलेज में रंगोली, कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एकल नृत्य व समूह नृत्य और माधव विज्ञान महाविद्यालय में एकांकी एवं लघु नाटिका की प्रतियोगिता होगी।
Source link