युवा उत्सव का दूसरा दिन: सांस्कृतिक विधाओं का आयोजन, स्टूडेंट्स ने नृत्य और गायन से जीता सबका मन

[ad_1]
खरगोनएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

खरगोन पीजी कॉलेज खरगोन में आयोजित दो दिवसीय अंतर कक्षा महाविद्यालयीन स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में द्वितीय दिवस बुधवार को एकल गायन सुगम, एकल गायन शास्त्रीय, समूह गायन, समूह नृत्य, लोक नृत्य और नाटक जैसी विधाओं का आयोजन हुआ। प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा ने बताया कि आयोजित हुई विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिताओं में ये रहे विजेता
एकल गायन सुगम में इशिका आर्से, एकल गायन शास्त्रीय में पूजा सोलंकी, समूह गायन में सावन धनगर समूह, समूह नृत्य/लोक नृत्य में संवेदना पढ़ाने समूह, नाटक में जयश्री सोलंकी समूह को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। युवा उत्सव प्रभारी डॉ. डीएस बामनिया ने बताया कि विजेता प्रतिभागी अब जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करें।
Source link