MP में हीरे का काला कारोबार: ब्लैक मार्केट में बिके दो हीरे; एक 71 लाख में दूसरा सिर्फ 12 लाख रुपए में खरीदा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Panna
  • Two Diamonds Sold On The Black Market; One Bought For 71 Lakhs And The Other For Only 12 Lakhs

पन्ना9 घंटे पहले

हीरों की नगरी के नाम से विश्वविख्यात पन्ना जिले में बड़ी मात्रा में हीरे मिलते हैं। यहां हीरा माफिया भी सक्रिय हैं। हीरा मिलते ही उसे ब्लैक मार्केट में बिकवाने के लिए सेटिंग करने लगते हैं। जिले में ऐसे ही दो मामले सामने आए हैं। बृजपुर क्षेत्र के लोगों ने 12.2 कैरेट का ही मात्र 71 लाख में बेच दिया। वहीं एक व्यक्ति ने करीब 3.75 कैरेट का हीरा ब्लैक मार्केट में 12 लाख रुपए में बेचा है।

बृजपुर क्षेत्र के कृष्ण कल्याणपुर की निजी भूमि में बबलू सोनी और धनश्याम यादव ने पार्टनशिप में खदान लगाई थी। इस खदान में उन्हें 12.20 कैरेट का बेशकीमती उज्ज्वल किस्म का हीरा मिला। इसकी चर्चा इन दिनों पन्ना में है। इस हीरे को दोनों ने माफियाओं से मिलकर मुंबई के एक व्यापारी को 71 लाख रुपए में बेच दिया। हीरा विभाग के अधिकारी कर्मचारी देखते ही रह गए। ऐसे में सरकार को बड़े राजस्व की हानि हुई है।

माफियाओं के चंगुल में फंसकर बेचा

बबलू सोनी और धनश्याम यादव ने हीरा कार्यालय से पट्टा जारी करवाकर कृष्ण कल्याणपुर पटी में पार्टनशिप में खदान लगाई थी। दोनों को 12.20 कैरेट का हीरा मिलने की खबर समूचे पन्ना जिले में चल रही है। इस हीरे को दोनों ने कार्यालय में जमा नहीं करवाया। उन्होंने हीरा माफियाओं के चंगुल में फंसकर मुंबई के व्यापारी को बेच दिया है। दावा किया जा रहा है कि दोनों ने इसी रुपए से कुछ खरीदारी भी की है।

व्यापारी से भी होगी पूछताछ

इस बात की सूचना जैसे ही हीरा अधिकारी रवि पटेल को लगी तो उन्होंने तुरंत हीरा कार्यालय के इंस्पेक्टर से दोनों को बुलवाया। उनके बयान लिए गए हैं। हीरा अधिकारी ने बताया कि 12.70 कैरेट का एक बड़ा हीरा है। इसे ब्लैक मार्केट में मात्र 71 लाख रुपए बेच दिया। यही हीरा सरकारी नीलामी में नीलाम होता तो अच्छी किमत मिल सकती थी। हीरा खरीदने वाले व्यापारी को भी बयान के लिए बुलवाया गया है।

तीन कैरेट का हीरा जमा कराया

जिले के रविंद्र यादव पिता मंजा यादव ने भी 3.75 कैरेट का हीरा ब्लैक मार्केट में बेचा है। रविंद्र ने उज्जवल किस्म का यह हीरा मात्र 12 लाख में बेच दिया। उसे हीरा अधिकारी ने नोटिस जारी कर बयान के लिए बुलवाया है। जिले के नंदू सोनी को भी खुदाई के दौरान तीन कैरेट का हीरा मिला था। वह भी माफियाओं के चंगुल में फंसकर बेचने की प्लानिंग कर रहा था, लेकिन हीरा अधिकारी को भनक लगी तो उन्होंने उसे कार्यालय बुलाकार पूछताछ की। उसने यह हीरा सोमवार को कार्यालय में जमा करवाया गया है।

चोरी मामला होगा दर्ज

हीरा अधिकारी ने बताया कि 12.20 कैरेट के हीरे की जानकारी मिली है। हमारी कोशिश है दोनों लोग कार्यालय में हीरा जमा करा दें। ऐसा नहीं करने पर केस पुलिस को भेजेंगे। ऐसे मामलों में पुलिस हीरा चोरी की धाराओं पर कार्रवाई करती है।

पन्ना में हीरों की तलाश में खत्म कर रहे जंगल:20 हजार लोग पेड़ों की जड़ें काटकर गड्‌ढे खोद रहे ; 5 दिन में 15 हीरे मिले

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button