महाराष्ट्र जा रही थी सागौन खेप!: सवरनी मार्ग पर वन विभाग ने पिकअप वाहन को पकड़ा, 35 नग सागौन की जब्त, एक तस्कर गिरफ्त में, चल रही जांच

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • Forest Department Caught Pickup Vehicle On Savarni Marg, Seized 35 Teak Teak, One Smuggler Caught, Ongoing Investigation

छिंदवाड़ा41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सौंसर क्षेत्र से खुलेआम सागौन की तस्करी का काला कारोबार जारी है। सागौन तस्कर आए दिन व्यापक पैमानें पर सागौन को काटकर महाराष्ट्र भेज रहे है, ऐसे मे वन विभाग ने सागौन तस्करी कर रही एक पिकअप वाहन को जब्त किया है। दरअसल वाक्या बीती रात का है सोनपुर से सवरनी मार्ग पर ग्राम चौरा पठार समीप टाटा पिकअप वाहन में अवैध सागौन की तस्करी की घटना सामने आई जहां मुखबिर की सूचना पर वन अमले ने पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली।

जिसमें 35 नग सागौन की सपरट पाई गई। पूछताछ के बाद आरोपी वाहन चालक सतीश पिता राजेन्द्र भेलावें ने पूछताछ में सागौन तस्करी की बात कबूली जिसके बाद वन महकमे ने यहां से 35 नग सागौन जब्त कर ली है। वहीं आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। उक्त जानकारी उप वन मंडलधिकारी प्रमोद चोपडे ने देते हुए बताया कि वाहन क्रमांक एम एच 40 बी जी 5105 के मालिक की पुष्टि की जा रही है। वाहन राजसात किया जायेगा।

उल्लेखनीय हो कि, कन्हान वन परिक्षेत्र में सागौन माफिया द्वारा बेखौफ होकर कटाई की जा रही है। अब तक आधा दर्जन से अधिक कार्यवाही कन्हान रेंज में ही की गई है। इससे प्रतीत होता है कि, सागौन माफि या कन्हान रेंज को ही अपना निशाना बना रहे है। जिस पर ध्यान देने की जरूरत है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button