युवती की बेल्ट और लात-घूंसों से पिटाई: इंदौर में घूरने को लेकर युवतियों में विवाद, देखें VIDEO

[ad_1]

इंदौर41 मिनट पहले

इंदौर के MIG इलाके में चार युवतियों ने मिलकर एक युवती की बुरी तरह पिटाई कर दी। हैरानी की बात ये है कि इस दौरान वहां खड़े लोग उसे बचाने की बजाय तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे। बाद में पीड़िता ने इस मामले की शिकायत MIG थाने में की। पुलिस मारपीट करने वाली युवतियों की तलाश रही है।

बताया जा रहा है कि मारपीट की ये घटना शुक्रवार की रात LIG चौराहे के पास की है। जिसका वीडियो सोमवार को सामने आया। TI अजय वर्मा के मुताबिक शुक्रवार रात आरजे कचौरी के सामने प्रिया वर्मा निवासी नेहरू नगर यहां चाय पीने आई थी। यहां एक-दूसरे को घूरने की बात पर उसका सामने खड़ी अन्य युवतियों मेघा मालवीय, टीना सोनी, पूनम अहिरवार व अन्य से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि युवतियों के गुट ने प्रिया वर्मा को बुरी तरह से सड़क पर पटककर पीट दिया और उसका मोबाइल भी तोड़ दिया।

रात में सूचना मिलने के बाद पुलिस की FRV यहां पहुंची। तब तक मारपीट करने वाली सभी लड़कियां मौके से भाग चुकी थीं। आरोपी सभी युवतियां महू और आसपास के इलाके की बताई जा रही हैं। शुक्रवार रात को ही मामले में पुलिस ने आरोपी युवतियों के खिलाफ मारपीट सहित मोबाइल तोड़ने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। अधिकारियों के मुताबिक अभी मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें…

सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद चले लात-घूंसे:ग्वालियर में केक काटने के बाद आपस में भिड़े दोस्त

ग्वालियर में पहले सड़क पर केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट किया गया। फिर बर्थडे बॉय के नशे में धुत दोस्त आपस में भिड़ गए। धक्का-मुक्की के बाद सड़क पर जमकर लात-घूंसे चले। एक युवक को तो इतनी जोर की पड़ी की, वह सड़क पर ही गिर गया। बर्थडे बॉय बीच-बचाव करता रहा, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। सोमवार को VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। VIDEO सिकंदर कंपू माधौगंज का निकला। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button