युवक पर गिरी टापू की मिट्टी: JCB से खुदाई के दौरान हुई घटना, इलाज में देरी को लेकर अस्पताल में लोगों ने किया हंगामा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sheopur
  • Incident Occurred During Excavation From JCB, Relatives Created Ruckus In Hospital Over Delay In Treatment

श्योपुर5 घंटे पहले

श्योपुर में सोमवार को टापू की खुदाई कर रही जेसीबी मशीन के पास में खड़े युवक पर अचानक टापू की मिट्टी गिर गई। जिससे युवक मिट्टी के नीचे दब कर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को मिट्टी के बाहर निकालकर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। युवक के उपचार में देरी की बात को लेकर वहां मौजूद लोगों ने जमकर हंगामा कर दिया।

सूचना मिलने पर कोतवाली थाने का पुलिस बल जिला अस्पताल में पहुंच गया, जिन्होंने लोगों को समझाकर एक तरफ किया, इसके बाद डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए राजस्थान के कोटा शहर के अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।

मामला शहर के बाइपास रोड इलाके का है। बताया गया है कि, जेसीबी मशीन मोर डूंगरी नदी किनारे के टापू को समतल करने का काम कर रही थी। फिरोज पुत्र अंतर निवासी बालापुरा जेसीबी मशीन के पास में खड़ा था। तभी टापू की मिट्टी अचानक ढह कर युवक के ऊपर गिर पड़ी, इससे युवक मिट्टी के नीचे दब गया, इसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल से कोटा के लिए रैफर किया गया है। युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी लल्लन पांडे का कहना है कि मिट्टी से दबकर बालापुरा निवासी एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। अस्पताल में हंगामे की सूचना मिलने के बाद हमने कोतवाली थाने का स्टाफ भी बुलवा लिया, युवक को रैफर किया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button