युवक ने दिखाई ईमानदारी: सड़क पर डीज पर्स देखकर पहुंचा थाने, थाना प्रभारी ने महिला को बुलाकर सौंपा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dindori
  • Reached The Police Station After Seeing The Purse On The Road, The Station In charge Called The Woman And Handed It Over

डिंडौरी38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डिंडौरी में सोमवार की रात बाइक से आ रहे युवक को नगर में एक लेडीज पर्स मिला। पर्स मिलते ही युवक ईमानदारी के साथ बिना पर्स चेक किए यातायात थाने पहुंचा। थाना प्रभारी ने महिला और उसके पति को बुलाकर पर्स वापस कर दिया ।

जिला अस्पताल में स्टॉप नर्स नैनवती मरावी बाजार में अपने छोटे से बच्चे को लेकर किराना दुकान में सामान लेने गी थी। इसी दौरान उसका पर्स गिर गया और वह घर चली गई। वहीं समनापुर विकासखण्ड में बीआरसी कार्यालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर संतोष नामदेव बाइक से गुजर रहे थे। उनकी नजर पर्स पर पड़ी।

वह पर्स लेकर सीधे यातायात थाना प्रभारी राहुल तिवारी के पास पहुंचे। थाना प्रभारी ने मोबाइल में नंबर देखकर फोन लगाया और कुछ ही देर में नैनवती मरावी अपने पति के साथ थाने पहुंची। अपना मोबाइल, एटीएम कार्ड पाकर वह खुश हो गईं। उसने पुलिस के सामने संतोष नामदेव को धन्यवाद भी दिया। इस दौरान ए एसआई प्रवीण सिंह भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button