युवक ने खुद पर केरोसिन डाल लगा ली आग: डॉक्टरों ने रैफर किया पर बीच रास्ते में तोड़ा दम

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Neemuch
  • Bharat Sprinkled Kerosene On Himself, And Set Fire, Doctors Referred, But Broke In The Middle Of The Way, Accident Of Village Dhaneriyakalan, Baghana Police Engaged In Investigation,

नीमच19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिले के ग्राम धनेरियाकलां में एक युवक ने खुद पर कैरोसिन डालकर आग लगा ली। गंभीर हालत में युवक को उदयपुर रैफर किया गया। लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई, घटनाक्रम बुधवार देर रात का बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार भरतलाल पिता मुकेश नाई 30 निवासी मनासा अपने मामा के यहां ग्राम धनेरियाकलां में रहता था। बीती रात युवक ने घर में मौजूद कमरे में खुद पर कैरोसिन छीड़का, और आग लगा ली।

घटना के बाद परिजन भरत को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से डॉक्टरों ने उसे उदयपुर रैफर कर दिया। लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई, फिर बुधवार की सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया।

वहीं जानकारी पर बघाना थाने में पदस्थ एएसआई गजानन्द मरकाम भी जिला अस्पताल पहुंचे। अब पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button