Chhattisgarh

युवक ने की आत्महत्या, किस वजह से उठाया कदम, की जा रही जांच

कोरबा,1सितम्बर जिले के बुंदेली गांव में 21 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर के कमरे में उसका शव फंदे पर लटका मिला। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है । मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया है।किसी क्षेत्र में असफलता मिलने और लगातार अवसाद से घिरे होने पर लोग अप्रिय कदम उठा लेते हैं। ऐसे मामलों में उनके बचने की संभावनाएं बहुत कम होती हैं । बुंदेली गांव में अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक रितिक ने अज्ञात कारणों से अपने घर पर आत्महत्या कर ली परिजनों ने आनन-फानन में युवक को फंदे से उतारा और अस्पताल भिजवाया लेकिन उसे बचाया जाना संभव नहीं हो सका । मृतक के मामा ने बताया कि भांजे ने अपनी नानी से रुपए उधार मांगे थे और इसके कुछ घंटे बाद उसके द्वारा फांसी आने की बात जानकारी नहींजिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि एक युवक की संदिग्ध मौत होने की सूचना मिली है । अस्पताल से इस बारे में हमें प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है।त्योहार के सीजन में युवक की संदिग्ध मौत होने से बुंदेली और आसपास के इलाके में शोक छाया हुआ है। देखना होगा कि आगे होने वाली पुलिस की जांच में कौन-कौन से तत्व सामने आते हैं

Related Articles

Back to top button