युंका के बेहतर भारत की बुनियाद महाधिवेशन मेंशामिल हुये प्रिंस शर्मा सहित जिले के पदाधिकारी

जांजगीर-चाम्पा, 30 जुलाई । 26 जुलाई से 28 जुलाई को बैंगलुरू में आयोजित ” बेहतर भारत।की बुनियाद” भारतीय युवा कांग्रेस का 3 दिवसीय महाधिवेशन में जिला युंका अध्यक्ष प्रिंस शर्मा सहित जिले के अन्य पदाधिकारीगण पहुंचे थे। बैंगलुरू में आयोजित
युवा कांग्रेस के इस महाधिवेशन में देश के हर राज्य से युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं आम युवाओं ने भाग लिया। इस महाधिवेशन में छ.ग. युवा कांग्रेस के अध्यक्ष
आकाश शर्मा की अगुवाई में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसी कड़ी में जिला युंका अध्यक्ष प्रिंस शर्मा के साथ जिले के विधानसभा अध्यक्षगण पंकज शुक्ला, जसप्रीत गांधी, प्रदेश युंका सचिव सुरेश देवांगन, मयंक थवाईत आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
प्रिंस शर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि बैंगलुरू में आयोजित युवा कांग्रेस का महाधिवेशन देश के युवाओं के लिये प्रेरणाश्रोत रहा है क्योंकि बेहतर भारत के भविष्य के उद्देश्य को लेकर आयोजित ऐसा कार्यक्रम वर्षो बाद आयोजित हुआ है। जिस कार्यक्रम में देश के कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं ने आकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर देश की उन्नति एवं विकास के साथ देश की एकता और अखण्डता को मजबूत बनाने का संदेश भी दिया। नेताओं ने वर्तमान परिपेक्ष्य में देश के नवनिर्माण में युवाओं को क्या करना चाहिये, युवा क्या कर सकते है इस संबंध में जानकारियां देकर युवा साथियों के अंदर नया जोश पैदा कर दिया । इस नये जोश और उर्जा के साथ आने वाले विधानसभा चुनाव में जिला के युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता क्षेत्र और देश की दशा और दिशा को बदलने के लिये काम करेंगे ।