Chhattisgarh
याशिका चंद्राकर ने प्राप्त की एम. बी. बी. एस. की डिग्री, बनी डॉक्टर

हरदीबाजार – एसईसीएल गेवरा में कार्यरत वरिष्ठ तकनीकी निरीक्षक एस आर चंद्राकार कि पुत्री यशिका चंद्राकार ने 11वी,12 वी की पढ़ाई कोटा राजस्थान एवं एमबीबीएस की पढ़ाई किर्गिस्तान (रूस)के आईएसएम मेडिकल कॉलेज से की है एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद भारत में होने वाले एफएमजीई कि परीक्षा पास कर भारत की डिग्री प्राप्त कर गेवरा क्षेत्र एवं कोरबा जिले का नाम रौशन किया है उन्होंने इसका श्रेय अपने गुरुजनों व अपने माता पिता एस आर चंद्राकार, सुषमा चंद्राकार, दादा रथ लाल चंद्राकार दादी बहुरा चंद्राकार व परिवारजनो को दिया है । यशिका चंद्राकार कि प्रारंभिक शिक्षा DAV गेवरा स्कूल में हुई है।
Follow Us