यात्री बस में महिला को मारी गोली: गंभीर हालत में जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज झांसी किया रेफर, समूह का विवाद के चलते वारदात

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Tikamgarh
- Referred From District Hospital To Medical College Jhansi In Critical Condition, Incident Due To Group Dispute
टीकमगढ़एक घंटा पहले
टीकमगढ़ जिले में यात्री बस में सफर कर रही एक 50 वर्षीय महिला को सरेआम गोली मारने का मामला सामने आया है। महिला पार्वती मिश्रा दिगौड़ा से बस में बैठकर अपने गांव बिजरावन जा रही थी। रास्ते में तीन-चार लोगों ने बस को रोका और पार्वती के सीने में 2 गोलियां मार दी। हादसा होते ही बस में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना लगते ही परिजन मौके पर पहुंचे और तुरंत महिला को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
मां के सिने में गोली मार गए बदमाश
पीड़ित महिला पार्वती के बेटे रुद्र राज मिश्रा ने बताया कि मेरी मां रविवार शाम 6:30 बजे दिगौड़ा से घर लौट रही थी। रास्ते में अरविंद सिंह और उनके परिजनों ने बस रोककर गोली मार दी। घटना में पार्वती के सीने और हाथ में गोली लगी है। गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल लाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया है। घटना की जानकारी लगते ही दिगौड़ा थाना प्रभारी हिमांशु चौबे भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि घटना के बारे में जांच-पड़ताल की जा रही है।
समूह का विवाद आया सामने
महिला को गोली मारने की घटना के बारे में मोहनगढ़ तहसीलदार जन्मेजय मिश्रा ने बताया कि गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल लेकर आ रहे थे। तब रास्ते में उसके बयान दर्ज किए गए। इस दौरान महिला ने समूह को लेकर विवाद बताया है। महिला की हालत गंभीर होने के चलते फिलहाल ज्यादा पूछताछ नहीं की जा सकी। अब परिजनों और ग्रामीण से पूरे मामले का पता लगाया जाएगा। फिलहाल सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।


Source link