राजगढ़ में PFI कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन: रैली निकालकर नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, बोले- हमारे कार्यकर्ताओं पर बिना सबूत कार्रवाई हुई

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rajgarh
  • Memorandum Handed Over To The Naib Tehsildar After Taking Out The Rally, Said Action Was Taken Against Our Workers Without Proof

राजगढ़33 मिनट पहले

राजगढ़ में शुक्रवार को पापुलर फ्रंट आफ इंडिया की जिला इकाई ने एनआईए और ईडी की छापेमारी और गिरफ्तारी के विरोध में हाथों में PFI के झंडे बैनर के साथ रैली निकाल कर कलेक्टर कार्यालय में पहुंच कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन देकर मांग की है कि एनआईए और ईडी द्वारा पूरे देश में छापेमारी करना तथा कई प्रादेशिक स्तर के नेता एवं कार्यकर्ताओं के निवासों पर जो छापे मार कार्रवाई की गई है, वह बिना किसी जांच और बिना सबूत के की गई है। पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया एक सामाजिक संगठन है। जो देश की लोक तांत्रिक और संवैधानिक विश्वास रखता है। तथा मजलूम ,शोषित और दबे कुचले लोगो के लिए समाजिक इंसाफ की मांग करता है। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया किसी भी तरह गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल नहीं है और ना ही किसी आतंकवादी संगठन से इसका कोई लेना-देना है। देश की जांच एजेंसियां सरकार की चापलूसी कर रही है। उन्होंने तत्काल पापुलर फ्रंट आफ इंडिया के राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर के नेता को रिहा करने की मांग की है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button