Chhattisgarh

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! सभी ट्रेन 5 से 6 घंटे तक देरी चल रही है, DRM ने बताया क्यों लेट हो रही गाड़ियां…

सुपरफास्ट एक्सप्रेस हो या फिर लोकल ट्रेनें 1 घंटे से लेकर 5 से 6 घंटे तक देरी से ट्रेनें चल रही है, जिसके कारण आम यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी उन यात्रियों को हो रही है, जिन्हें आगे किसी दूसरे स्टेशन से कनेक्टिंग ट्रेन या फिर फ्लाइट पकड़नी होती है।

इस मामले में रायपुर रेल मंडल के डीआरएम संजीव कुमार का कहना है कि मेंटेनेंस और डेवलपमेंट कार्य के चलते ट्रेनी अभी विलम हो रही है। लेकिन आने वाले समय में यात्रियों की यह समस्या दूर हो जाएगी। छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में चौथी रेल लाइन का काम जारी है, साथ ही लेवल क्रॉसिंग को भी धीरे-धीरे बंद किया जा रहा है इसलिए तीनों को कंट्रोल करके चलाया जा रहा है। लेकिन जल्दी लेकिन जल्द ही यात्रियों की यह समस्या दूर हो जाएगी और उन्हें ट्रेनों के लेट होने की शिकायत नहीं करनी पड़ेगी।

Related Articles

Back to top button