यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 17 से दौड़ेगी इतवारी-तिरोड़ी पैसेंजर ट्रेन, गोंदिया से जबलपुर गढ़ा तक ट्रेन भी होगी जल्द शुरू

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Balaghat
- Itwari Tirodi Passenger Train Will Run From 17th, Train From Gondia To Jabalpur Garha Will Also Start Soon
बालाघाट38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बालाघाट को लंबे समय बाद सांसद ढालसिंह बिसेन के प्रयास से इतवारी से तिरोड़ी ट्रेन क्रमांक 08281 मिलने जा रही है, आगामी 17 अक्टूबर यह ट्रेन इतवारी-तिरोड़ी ब्रॉडगेज पर दौड़ती दिखाई देगी। वहीं तुमसर से तिरोड़ी ट्रेन 18 से प्रारंभ होगी। जो भी क्षेत्रवासियों के लिए तिरोड़ी से नागपुर तक सीधी यात्रा में सुविधाजनक होगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने ट्रेन प्रारंभ करने का आदेश जारी कर दिया है।
दोपहर में इतवारी से और शाम को तिरोड़ी से रवाना होगी ट्रेन
इतवारी से तिरोड़ी के बीच चलने वाली ट्रेन क्रमांक 08281 दोपहर 1.30 बजे इतवारी से प्रस्थान करेगी। जो कलमना, कामठी, कन्हान, सालवा, चाचेर, तारसा, रेवराल, खात, भंडारारोड, कोका, तुमसर रोड, तुमसर शहर, मिट्ठेवानी, चिचोली, गोबरवाही, डोंगरीबुजुर्ग, महकेपार रोड, सुकली होते हुए सायंकाल 5 बजे तिरोड़ी पहुंचेगी।
इसी प्रकार तिरोड़ी से इतवारी चलने वाली ट्रेन क्रमांक 08282 तिरोड़ी से रात्रि 8.05 को रवाना होकर सुकली, महकेपार, डोंगरीबुजुर्ग, गोबरवाही, चिचोली, मिट्ठेवानी, तुमसर शहर, तुमसर रोड, कोका, भंडारारोड, खात, रेवराल, तारसा, चाचेर, सालवा, कन्हान, कामठी, कलमना होते हुए रात्रि 11.30 बजे इतवारी पहुंचेगी।

Source link