Entertainment

BIG BREAKING : 2 लाख मुचलके पर Jacqueline Fernandes को मिली जमानत

डेस्क। मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस को कोर्ट ने जमानत दे दी है। पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने जैकलीन फर्नांडीस को 2 लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि का एक जमानतदार पेश करने की शर्त पर जमानत दी है।

बता दें, 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में मिली बेल पर आज फैसला आना था। गुरुवार को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया था। एक्ट्रेस की अंतरिम जमानत 10 नवंबर को खत्म हो गई थी। एक्ट्रेस ने अपनी जमानत को आगे बढ़ाने के लिए अपील की थी।

एक्ट्रेस जैकलीन पर आरोप है कि उन्होंने महाठग सुरेश चंद्रशेखर से गिफ्ट और दूसरे सामानों के जरिए 200 करोड़ ऐठे। आरोप हैं कि एक्ट्रेस को सुरेश चंद्रशेखर के बारे में सब कुछ पता था लेकिन बावजूद इसके वो सुकेश के कॉन्टेक्ट में रहीं और महंगे तोहफे भी लेती रहीं।

Related Articles

Back to top button