शांति समिति की बैठक: आयोजन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाएं, जनरेटर भी रखें

[ad_1]

शाजापुर18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आने वाले त्योहारों के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें कलेक्टर दिनेश जैन ने शांति एवं सद्भाव से त्योहार मनाने की बात कही। एसपी जगदीश डावर ने दुर्गा उत्सव के आयोजकों से कहा कि वे स्थापना स्थल पर जनरेटर अनिवार्य रूप से रखें। आयोजन स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाएं और इसकी सूचना भी सभी को दें। कलेक्टर जैन ने घट स्थापना एवं प्रतिमा स्थापना स्थलों सहित आयोजन की जानकारी दें। नगर में समय-समय पर निकलने वाली यात्राओं को कठिनाई न हो इसके लिए नगर पालिका सीएमओ एवं सीवरेज लाइन खुदाई करने वाले ठेकेदार सड़कों की मरम्मत कराएं।

राजराजेश्वरी मंदिर परिसर में आयोजनों को देखते हुए उन्होंने सीएमओ से मेला परिसर खाली करवाने के लिए कहा। दशहरा उत्सव के समापन के बाद पैदल चलने वाले आमजन को दिक्कत न हो, इसके लिए यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। कार्यक्रमों के आयोजक योजनाबद्ध तरीके से कार्यक्रम करें, ताकि किसी को भी दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि बिजली कंपनी त्योहारों के दौरान बिजली सप्लाई बाधित न हो, इसके लिए अपने अमले को तैनात रखें।

नईसड़क पर सीवरेज का काम बंद रहेगा
नपा अध्यक्ष प्रेम जैन ने कहा कि नगरपालिका सड़क, पानी, साफ-सफाई आदि की समुचित व्यवस्था करेगी। उन्होंने बताया नई सड़क पर सीवर लाइन खुदाई का काम रविवार के बाद नवरात्रि तक बंद रहेगा। काजी एहसान उल्लाह ने कहा कि आने वाले त्योहारों को सभी मिल-जुलकर मनाएंगे। सलीम भाई ने मिलाद-उन-नबी के आयोजन की जानकारी दी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button