यातायात नियमों की समझाइश: बम्हनी पुलिस ने यमराज के वेषभूषा में लोगों को दिया जीवन बचाने का संदेश

[ad_1]
मंडला44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

थाना प्रभारी बम्हनी निरीक्षक नीलेश दोहरे के ओर से बम्हनी थाना क्षेत्र में पुलिस बल के साथ मिलकर यमराज की नाटकीय भूमिका के माध्यम से आम जनता को यातायात सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जा रही है।
यमराज की वेषभूषा में थाना बम्हनी के आरक्षक कृपाल सिंह द्वारा हेलमेट पहने बिना वाहन न चलाना, वाहन को तेज गति लापरवाही पूर्वक नहीं चलाने की समझाइश दी जा रही है। लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है कि हेलमेट आपको पुलिस से ही नहीं यमराज से भी बचाता है।
आपका जीवन आपके परिवार के लिए बहुमूल्य है, आप पुष्प माला के स्थान पर हेलमेट पहने ज्यादा अच्छे लगेंगे, दुर्घटना से देर भली जैसे प्रभावशाली स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक कर मोटर साइकल हेलमेट पहन कर व चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने की समझाइश दी गई।
80 चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई
इस दौरान विगत एक सप्ताह में बम्हनी पुलिस द्वारा बिना हेलमेट पहने हुये 80 मोटर साईकिल चालकों के विरुद्ध यातायात नियम के तहत चालानी कार्रवाई भी की गई। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक नीलेश दोहरे, चौकी प्रभारी अंजनिया जसवंत राजपूत, चौकी प्रभारी पांडीवारा गोविंद राजपूत उप निरीक्षक लक्ष्मीचंद बिसेन, उप निरीक्षक वकार खान, सहायक उप निरीक्षक बलदाऊ पटेल, सहायक उप निरीक्षक मुकेश चौरसिया, प्रधान आरक्षक अवधेश तिवारी, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र मर्सकोले, महिला प्रधान आरक्षक सुशीला, आरक्षक सुनील, आरक्षक योगेश, आरक्षक कुनाल, आरक्षक तेवेन्द्र, आरक्षक कृपालसिंह उड़के की सराहनीय भूमिका रही।

Source link




