Chhattisgarh

यातायात जांजगीर पुलिस की विशेष चेकिंग अभियान, यातयात नियमों का उलंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई

जांजगीर चांपा। जिले में एक साथ एक ही समय पर 17 स्थानों पर प्वाइंट लगाकर की गई चेकिंग कार्यवाही की गई। जिले के सभी थाना चौकी क्षेत्रांतर्गत अभियान चलाकर कुल 482 वाहन चालकों को पकड़ा गया ।

जिसमें बिना हेलमेट 199, ट्रिपल सवारी 122, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करना 15, शराब पीकर वाहन चलाने 14 को पकड़ा एवं 132 अन्य mv एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है।

शराबी वाहन चालकों के वाहनों को जप्त कर शराबियों के विरुद्ध धारा 185 MV ACT के तहत कार्यवाही की गई।

पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय (IPS)के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए उचित बचाव के लिए जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री उदयन बेहार के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा जिले के अलग अलग जगहों हाइवे रोड, अन्य राजमार्गों में यातयात नियमों का उलंघन करने पाए जाने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर सघन चेकिंग की जा रही है।

Related Articles

Back to top button