यश दासगुप्ता संग थाईलैंड में छुट्टियां बिता रहीं नुसरत जहां, क्रॉप टॉप में दिखाईं हॉट अदाएं
नुसरत जहां की लव लाइफ विवादों में रही है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वालीं नुसरत ने अब एक्टर यश दासगुप्ता के साथ तस्वीरें शेयर कीं। वह इस वक्त थाईलैंड में छुट्टियां बिता रही हैं।

बंगाली अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। नुसरत बिग बॉस सीजन 16 में हिस्सा ले सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो उनकी निजी जिंदगी से जुड़े कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। नुसरत की लव लाइफ विवादों में रही है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वालीं नुसरत ने अब एक्टर यश दासगुप्ता के साथ तस्वीरें शेयर कीं। वह इस वक्त थाईलैंड में छुट्टियां बिता रही हैं। तस्वीरों में एक्ट्रेसी क हॉट अदाएं दिखीं।
छुट्टियां मना रहे दोनों
नुसरत और यश ने मैचिंग येलो कलर के आउटफिट पहने हैं। नुसरत ने क्रॉप टॉप के साथ ब्लू डेनिम पहना है। जबकि यश ने येलो कलर की शर्ट के साथ ब्लू जींस कैरी किया। दोनों बाघ के सथ पोज दे रहे हैं। एक तस्वीर में दोनों हाथी पर बैठे हुए हैं। इन तस्वीरों के साथ नुसरत ने कैप्शन दिया, फ्रेंडली एनकाउंटर्स।
यूजर्स ने किया ट्रोल
नुसरत के पोस्ट पर यूजर्स उन्हें ट्रोल भी करने लगे। एक यूजर ने कहा, ‘बेचारा निखिल ये सब देख कितना तड़प रहा होगा।‘ एक ने लिखा, ‘आपसे अच्छा तो यश लग रहा है।‘ एक ने कमेंट किया, ‘एक पति को छोड़कर दूसरा बकरा तैयार।

बिग बॉस के लिए किया गया अप्रोच
बता दें कि कुछ दिनों पहले ऐसी रिपोर्ट थी कि बिग बॉस के मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया है। अभिनेत्री को शो में हिस्सा लेने के लिए 16 लाख रुपये हर हफ्ते का ऑफर किया गया है। वह शो में हिस्सा लेने के लिए लगभग तैयार हैं।
टूट गई थी शादी
नुसरत ने साल 2020 में बिजनेसमैन निखिल जैन से तुर्की में शादी की थी। शादी की हर एक रस्म भव्य तरीके से हुई थी। बाद में वो अलग हो गए। नुसरत ने यह कहते हुए चौंकाया था कि उनकी शादी तुर्की में हुई थी तो यह कानूनी रूप से मान्य नहीं है। वो लिव इन रिलेशनशिप में थे। निखिल से अलग होने के बाद नुसरत बंगाली एक्टर यश दासगुप्ता के साथ रिश्ते में हैं। पिछले साल उन्होंने पहले बच्चे को जन्म दिया। उनके बेटे के नाम यिशान है।