मौसम ने ली करवट: दिनभर छाए रहे बादलों से कई बार रिमझिम की फुहार

[ad_1]
भिंड8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बादलों की घटा काली
भिंड जिले में पिछले तीन दिन से बादल छाए है। ये बादलों का डेरा गुरुवार को भी रहा। दिन में कई बार रिमझिम की फुहार भी गिरी है। हालांकि तेज बारिश की खबर नहीं है। मौसम में आए बदलाव काे लेकर किसानों द्वारा की जाने वाली फसलाें की बोवनी रूक गई है। धूप निकलते ही किसान खेतों में रबी की फसल की बुवााई शुरू करेगा।
भिंड में मंगलवार को छाए बादल और जमकर बरसे थे। ये बादल, बुधवार को भी डेरा डाले रहे। गुरुवार को दिनभर बादलों की घटा काली रही। दिन में ये बादल फुहारों के तौर पर भिंगोते रहे। शाम होने के बाद बादलों से आने वाली फुहारें रूक गई। मौसम में आए बदलाव को देखते जिले के किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंची हुई है। किसानों के खेतों में खरीफ की फसल पकने लगी है। सरसों, ज्बार, बाजारा पककर कटने कीतैयारी किसान कर रहे हैं। ऐसे में बादलों के छाने और फुहार केसाथबरसना किसानों के लिए शुभ संकेत नहीं माने जा रहे है। जिन किसानों ने अपने खेतों को सरसों, चना, मटर, मसूर समेत दूसरी फसलों के लिए तैयार कर लिए है। उन्होंने भी बुवाई को फिलवक्त टाल दिया है।
Source link