मौसम ने बदला मिजाज: बदलने लगी लोगों की दिनचर्या, सजने लगीं गर्म कपड़ों की दुकान

[ad_1]
शाजापुर (उज्जैन)21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मौसम के मिजाज तेजी से बदलने लगे हैं और सर्द हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट आनी शुरू हो गई है। ऐसे में हल्की ठंड की दस्तक होने के साथ ही जिले के मुख्य बाजारों में गर्म कपड़ों की दुकानें सजने लगी हैं।
वहीं सड़क के किनारों पर दुकान लगाकर गर्म कपड़े बेचे जाने लगे हैं। अक्टूबर माह की विदाई होने को है और सुबह-शाम के समय सर्द हवा चलने की वजह से ठंडक बढ़ी है। मौसम में धीरे-धीरे बढ़ रही ठंडक की वजह से दुकानदारों ने गर्म कपड़ों का नया माल भी मंगाना शुरू कर दिया है।
कंपनियों की फुल और हॉफ जैकेट, जर्सियां, गर्म लोवर और अपर का स्टॉक मंगाया जा रहा है। साथ ही नए स्टाइल की स्वेटर, शर्ट, जैकेट और हाईनेक टीशर्ट भी बाजार में पहुंच गई है।
बदलने लगी दिनचर्या
उल्लेखनीय है कि ठंडी हवाओं के रात के समय तेज सरसराने से मौसम सर्द होता जा रहा है और लोगों को सुबह एवं शाम के समय ठंड का एहसास हो रहा है। वहीं इन सर्द हवाओं के चलते कूलर की रफ्तार भी थम गई है और लोग रात के समय रजाई में दुबक कर सोने में राहत महसूस कर रहे हैं।
दोपहर के समय का मौसम थोड़ा गरम जरूर है, लेकिन सूर्य की तपीश लोगों को बेचैन करने में नाकाम है जिसकी वजह से तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है और इसीके चलते बाजार में गर्म कपड़ों की खरीदी के लिए भी लोग घर से निकलने लगे हैं।
वहीं सर्द हवाओं की वजह से लोगों की दिनचर्या में भी परिवर्तन दिखाई देने लगा है। यही कारण है कि अब बाजार में दूध-जलेबी और गुड़ से बनी गजक की मांग की जाने लगी है। साथ ही ठंड से बचाए रखने के लिए लोगों ने गर्म कपड़ों की खरीदी करना शुरू कर दिया है।
इसी के साथ सर्द मौसम के इस्तकबाल के लिए व्यापारियों ने अपनी दुकानों में गर्म कपड़ों का स्टॉक करना शुरू कर दिया है, ताकि अधिक सर्दी पड़ने पर दुकान पहुंचे लोगों को उनकी पसंद के गर्म कपड़े आसानी से उपलब्ध कराए जा सकें।
Source link