National

मोहल्‍ले के एक घर में खुलेआम चल रहा था देह व्‍यापार, अचानक पहुंच गई यूपी पुलिस- फ‍िर जो हुआ…

शहर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को भींटी मोहल्ले में छापेमारी कर देह व्‍यापार का खुलासा किया। इस दौरान मौके से तीन महिलाएं व दो पुरुषों को हिरासत में लिया। मौके से शराब की शीशियां एवं आपत्तिजनक सामग्री पुलिस ने बरामद की है।

कोतवाली क्षेत्र के भीटी हनुमान नगर मोहल्ले के एक घर में देह व्यापार का कारोबार चल रहा था। इसकी भनक कोतवाली पुलिस नहीं थी। गुरुवार को कोतवाली पुलिस महिला पुलिस कर्मियों के साथ अचानक इस बिल्डिंग में छापेमारी की। पुलिस ने काफी प्रयास के बाद दरवाजा खुलवाया।

अचानक पुलिस के धमकने से आस-पास के क्षेत्रों में खलबली मच गई। पुलिस घर के अंदर पहुंची तो सभी आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए। पुलिस ने सभी को एक-एक करके बाहर निकलवाया और गाड़ी से कोतवाली ले गई।

इस संबंध में सीओ सिटी धनंजय मिश्रा का कहना है कि मकान मालिक द्वारा अपने घर में रैकेट चलाया जा रहा था। कोतवाली पुलिस छापेमारी कर तीन महिलाओं व दो पुरुषों को पकड़ा है। इनसे पूछताछ की जा रही है। मुकदमा लिखकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button