Chhattisgarh

“शुद्ध मतदाता सूची ही मजबूत लोकतंत्र की पहचान” — SIR बैठक में बोले विधायक अनुज शर्मा

धरसींवा। धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सारागांव में रविवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य प्रभारी सुरेंद्र पाटनी और धरसींवा विधायक अनुज शर्मा विशेष रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर सभी बूथ अध्यक्ष, शक्तिकेंद्र प्रभारी, बूथ लेवल एजेंट (BLA) और कार्यकर्ताओं को विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के उद्देश्य और महत्व की जानकारी दी गई।

बैठक को संबोधित करते हुए विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि देश के लोकतंत्र को मजबूत करने में शुद्ध और अद्यतन मतदाता सूची की सबसे अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि मतदान का अधिकार केवल एक औपचारिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि देश के भविष्य को तय करने की सबसे बड़ी ताकत है। इसी ताकत को और सशक्त बनाने के लिए पूरे प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को पूरी तरह शुद्ध, पारदर्शी और अद्यतन बनाना है।

विधायक शर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत तीन प्रमुख बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पहला, उन युवाओं का पंजीकरण जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, ताकि वे मतदाता सूची में शामिल होकर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग कर सकें। दूसरा, मतदाता सूची में नाम, पता या अन्य विवरण में यदि कोई त्रुटि है, तो उसका समय पर सुधार किया जाए। तीसरा, मतदाता सूची का शुद्धिकरण, जिसमें ऐसे नामों को हटाया जाएगा जो अब जीवित नहीं हैं या स्थान परिवर्तन कर चुके हैं, जिससे फर्जी मतदान की किसी भी संभावना को रोका जा सके।

उन्होंने युवाओं से विशेष अपील करते हुए कहा कि युवा देश की सबसे बड़ी शक्ति हैं और यदि 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद भी उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, तो वे अपनी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने युवाओं से Form-6 भरकर मतदाता बनने और लोकतंत्र को मजबूत करने का आग्रह किया। विधायक ने कहा कि “आपका वोट आपकी आवाज है” और एक जागरूक मतदाता ही सशक्त प्रदेश और सशक्त राष्ट्र का निर्माण करता है।

बैठक में यह भी बताया गया कि सभी बूथ लेवल एजेंट घर-घर जाकर BLO के साथ समन्वय करते हुए विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्य को सफल बनाएंगे, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे।

इस बैठक में प्रभारी सुरेंद्र पाटनी, विधायक अनुज शर्मा, जिला अध्यक्ष श्याम नारंग, संतोष शुक्ला, बी.आर. शुक्ला, नवीन अग्रवाल, टिकेश्वर मनहरे, के.के. वर्मा सहित बड़ी संख्या में बूथ अध्यक्ष, शक्तिकेंद्र प्रभारी, बूथ एजेंट और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button