मोबाइल से पकड़ाया रेप के आरोपी मिर्ची बाबा का झूठ: कहा था-वारदात के दिन बाहर था, पुलिस बोली-भोपाल में ही थे

[ad_1]
भोपाल14 मिनट पहले
महिला से रेप के आरोप में भोपाल जेल में बंद वैराग्यनंद गिरि उर्फ मिर्ची बाबा के खिलाफ महिला थाना पुलिस ने शुक्रवार को चार्जशीट पेश कर दी। 566 पेज की चार्जशीट जज पूजा पाठक की कोर्ट में पेश की गई। इसमें बाबा पर लगे आरोपों को सही पाया है। चार्जशीट में 21 लोगों की गवाही, भभूत, साबूदाना की गोली की बरामदगी, FSL रिपोर्ट, कॉल डिटेल का ब्योरा शामिल है।
सबसे बड़ा साक्ष्य बाबा के मोबाइल की कॉल डिटेल है। इसके मुताबिक घटना वाले दिन बाबा के मोबाइल की लोकेशन मिनाल रेसीडेंसी वाले मकान पर ही थी, जबकि बाबा का कहना था कि वह उस दिन भोपाल में नहीं थे। पीड़िता की मोबाइल लोकेशन भी मिनाल रेसीडेंसी पर मिली। चालान में DNA रिपोर्ट शामिल नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि अभी रिपोर्ट नहीं आई है। इधर, बाबा के वकील श्रीकृष्ण धौसेला का कहना है कि चार्जशीट में कई खामियां हैं।
बता दें कि 8 अगस्त 2022 को रायसेन की रहने वाली 28 साल की महिला ने वैराग्यानंद उर्फ मिर्ची बाबा के खिलाफ रेप, धमकी का मामला दर्ज कर कराया था। इसके बाद ग्वालियर से मिर्ची बाबा को गिरफ्तार किया गया था। तब से बाबा केन्द्रीय जेल भोपाल में बंद हैं।

414 पेज में सिर्फ कॉल डिटेल
पुलिस ने 566 पेज में चालान पेश किया है। इनमें से 414 पेज बाबा के फोन की कॉल के डिटेल हैं। पुलिस का कहना है कि बाबा ने दावा किया था कि महिला जिस दिन घटना बता रही है, वह उस दिन भोपाल में नहीं थे, जबकि कॉल डिटेल में बाबा के मोबाइल की लोकेशन भोपाल के मिनाल रेसीडेंसी में ही बता रही है। पीड़िता की मोबाइल लोकेशन भी यहीं की मिली है।
पति के बयान भी चालान में शामिल
पुलिस ने पीड़िता के पति के बयानों को भी चालान में शामिल किया है। इसमें उसने पत्नी द्वारा बताए आरोपों को ही दोहराया है। उसने बताया कि पत्नी अपने गुरु भाई अंकित सिंघल को बाबा की करतूतों के बारे में बता रही थी, तभी उसने पत्नी की बात सुन ली थी। इसके बाद पत्नी को उसने घर से भगा दिया था। बाद में जब जाना कि बाबा ने पत्नी से गलत किया, तब बहुत दुख हुआ।

8 अगस्त 2022 को रायसेन की रहने वाली 28 साल की महिला ने वैराग्यानंद उर्फ मिर्ची बाबा के खिलाफ रेप, धमकी का मामला दर्ज कर कराया था। इसके बाद ग्वालियर से मिर्ची बाबा को गिरफ्तार किया गया था।
चालान में पीड़िता की एफआईआर का मजमून….
मैं रायसेन की रहने वाली हूं। मेरी उम्र 28 साल है। मेरी शादी को चार साल हो चुके हैं, लेकिन मेरी कोई संतान नहीं हैं। मैं इलाज और झाड़-फूंक भी करवा चुकी हूं। मुझे कोई फायदा नहीं हुआ। मैं परेशान चल रही थी, तभी आज से एक महीने पहले मोहल्ले की महिलाओं से पता चला कि वैराग्यनंद गिरि उर्फ मिर्ची बाबा बहुत ज्ञानी हैं। बच्चा होने की दवा देते हैं। भागवत कथा करते हैं। मेरा भी मन हुआ कि मिर्ची बाबा से दवा लेने के लिए मिलूं। गांव की दीवारों में लगे बैनर से मिर्ची बाबा का मोबाइल नंबर मिला।
इसी साल जुलाई में इस नंबर पर फोन किया। गोपाल नाम के व्यक्ति से बात हुई। उसने खुद को बाबा का चेला बताया। उसने बताया कि बैनर में जो दूसरा नंबर लिखा है, वो बाबा का है। इस पर मैंने दूसरे नंबर पर कॉल किया। बाबा से बात हुई। बाबा को बताया कि शादी के 4 साल बाद भी संतान नहीं हुई है। क्या आप कुछ कर सकते हैं? बाबा बोले कि हम इसका इलाज करते हैं। इसके लिए मेरे आश्रम में आना पड़ेगा। मैं खुश हो गई। मैंने अपने पति को बाबा की सारी बातें बताई। बाबा ने मेरे पति से भी बात की। फिर मुझे बाबा पर विश्वास हो गया। इसके बाद बाबा ने मुझसे कई बार बात की। मैंने बाबा को फोन कर बोला कि दवाई लेने आ रही हूं। बाबा ने मुझे भोपाल में मिनाल रेसिडेंसी आने के लिए बोला।
मैं अकेली बाबा के मिनाल रेसीडेंसी पहुंच गई। वहां मुझे बाबा का चेला गोपाल लेने आया। फिर मैं बाबा के बंगले पर गई। बंगला दो मंजिला है। वहां बाबा मिले। मुझे बड़े प्रेम से बैठाया। घर में एक बाई थी, जिसने मुझे चाय-पानी दिया। बाबा ने मुझसे सारी बात पूछी। मैंने अपनी सारी परेशानियां बताईं। बाबा ने हाथ की नस देखी। बोला कि तुमको संतान हो जाएगी। तुम कल 12 बजे आना। मुझे बाबा ने कुछ साबूदाना जैसी गोलियां दीं। बोला घर पर रख देना और भभूत खा लेना।

मिर्ची बाबा ने मिनाल रेसीडेंसी में डूप्लैक्स किराए से ले रखा था।
मैंने बाबा के कहे अनुसार किया। पति को सारी बातें बताईं। इसके बाद 17 जुलाई को साढ़े 12 बजे मैं ऑटो से बाबा के बंगले मिनाल पहुंची। वहां मुझे गोपाल, बाबा, बाई तीनों मिले। बाबा ने मुझे सोफे पर बैठाया। उसके बाद बाबा ने मुझे वहीं पर साबूदाने की गोली और भभूति दी। कहा- ऊपर कमरा है, वहां जाकर आराम से बैठो और खा लो। फिर मैं ऊपर कमरे में चली गई। भभूति और गोलियां मैंने खा लीं। थोड़ी देर बाद बाबा कमरे में आए। मुझसे थोड़ी देर तक बात करते रहे। इतने में मुझे चक्कर आने लगे। मैं उठकर जाने लगी। बाबा ने मुझे पकड़कर बिस्तर पर बैठा लिया। कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। मेरे पास आकर मुझे अपनी बांहों में भर लिया। गलत हरकत करने लगा। मैंने बाबा को धक्का दिया। मगर मुझे इतने चक्कर आ रहे थे कि मैं चिल्ला नहीं पा रही थी। मिर्ची बाबा ने मेरे साथ बलात्कार किया। मैं बेहोश हो गई।
जब मुझे होश आया तो मुझे बहुत दर्द हो रहा था। बाबा भी पास में बैठा था। मैं नग्न अवस्था में थी। बाबा भी नग्न थे। मैंने बाबा से बोला कि तुमने मेरे साथ गलत काम किया है। मैं तुम्हें नहीं छोड़ूंगी। बाबा बोला कि ऐसे ही बच्चे पैदा होते हैं। तुझे गोल मटोल लड़का पैदा होगा। मैं बाबा से बोली- मुझे ऐसा बच्चा नहीं चाहिए। बाबा बोला- जा बता दे, जिस-जिस को बताना है। मुझे नागा बाबा का दर्जा मिला है, तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। अगर तूने मेरे खिलाफ कुछ किया तो तुझे और तेरे पति को मरवा दूंगा।
मैंने कुछ दिन बाद अपने गुरु भाई को पूरी घटना बताई, तो मेरे पति ने सुन लिया। इसके बाद पति ने मुझे घर से निकाल दिया। मैं आठ-दस दिन से अपने गुरु भाई के यहां रह रही थी। मिर्ची बाबा ने दूसरे दिन मुझे फोन कर बोला कि तू मेरे खिलाफ रिपोर्ट कराने गई है, ऐसा मुझे पता लगा है। अगर तूने मेरे खिलाफ कहीं रिपोर्ट की तो तुझे जान से मरवा दूंगा। इसलिए हिम्मत कर के पुलिस में मामला दर्ज कराया।

मिर्ची बाबा ने जनवरी में CM हाउस पर धरना देने जा रहे थे। पुलिस ने उनको बीच में ही रोक दिया। पुलिस कार्रवाई से गुस्साए मिर्ची बाबा ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को पाखंडी कह दिया था।
लकड़ी की अलमारी में मिली भभूत और गोली
पुलिस ने चालान में बताया कि FIR के बाद बाबा के घर की तलाशी ली गई। इसमें लकड़ी की अलमारी में सफेद पाउडर भभूत जब्त किया गया। साथ ही, महिला के बताए अनुसार बाबा ने साबूदाने जैसी दिखने वाली गोलियां खाने के लिए दी थीं। पुलिस को अलमारी में डिब्बी में यह गोली भी मिली हैं, जिन्हें बरामद किया गया है। महिला के मुताबिक यही भभूत और गोलियां खाने के बाद वह बेसुध हो गई थी। इसके बाद बाबा ने उसके साथ रेप किया।
अब मिर्ची बाबा के बारे में जान लेते हैं…
मिर्ची बाबा मध्यप्रदेश के पूर्व CM दिग्विजय सिंह के खास माने जाते हैं। कमलनाथ सरकार में बाबा को राज्यमंत्री का दर्जा भी था। 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सपोर्ट में कम्प्यूटर बाबा के बाद मिर्ची बाबा भी राजनीति में सक्रिय हुए थे। उन्हें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं का करीबी माना जाता है। साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान वो तब और ज्यादा चर्चा में आ गए थे, जब उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की जीत के लिए पांच क्विंटल लाल मिर्ची का हवन किया था। मिर्ची बाबा ने तब ऐलान किया था कि अगर दिग्विजय सिंह चुनाव नहीं जीते तो वो जल समाधि ले लेंगे। जल समाधि लेने के लिए भोपाल कलेक्टर से अनुमति मांगी थी, जो नहीं मिली थी।
मिर्ची बाबा के रसूख की तस्वीरें…

जनवरी 2022 में मिर्ची बाबा गोवंश सुरक्षा की मांग को लेकर अपने घर मिनाल रेसिडेंसी (भोपाल) में अनशन पर बैठे थे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उनका अनशन तुड़वाया था।

फरवरी 2022 में मिर्ची बाबा ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से उनके चार इमली स्थित आवास (भोपाल) में मुलाकात की थी। उन्होंने 15 मिनट तक गृहमंत्री से चर्चा की।

2019 के लोकसभा चुनाव में मिर्ची बाबा ने भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की जीत के लिए 5 क्विंटल लाल मिर्ची से हवन किया था। दिग्विजय को प्रज्ञा ठाकुर ने हराया था।

फरवरी 2022 में ग्वालियर में कमलनाथ के मंच पर कुर्सी नहीं मिलने से मिर्ची बाबा नाराज हो गए थे। कांग्रेस के सीनियर लीडर पीसी शर्मा और दूसरे नेता बाबा को मनाने पहुंचे थे।

कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा (लेफ्ट) के साथ मिर्ची बाबा। सज्जन सिंह देवास की सोनकच्छ विधानसभा सीट से विधायक हैं। मध्यप्रदेश के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री रह चुके हैं।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के साथ मिर्ची बाबा। सिंधिया ने 2020 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन कर ली थी। इससे 2018 में बनी कमलनाथ सरकार गिर गई थी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मिर्ची बाबा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मिर्ची बाबा।
मिर्ची बाबा पर ग्वालियर-चंबल में हो चुके हैं हमले
मिर्ची बाबा पर 6 महीने पहले मुरैना में हमला हुआ था। वह ग्वालियर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन करने आ रहे थे। मुरैना बैरियर चौराहे के पुल पार करते ही उनकी गाड़ी को कुछ लोगों ने रोक लिया और मारपीट कर दी। घटना में बाबा को चोट आई थी। बाबा के शिष्यों की भी पिटाई हुई थी। एक साल पहले ग्वालियर में भी मिर्ची बाबा पर हमला हुआ था। ग्वालियर के जड़ेरूआ कलां में बाबा का आश्रम है। यहां गोसेवा से जुड़े काम किए जाते हैं। बाबा आश्रम से आ रहे थे, तभी बदमाशों ने उनकी कार रोककर जानलेवा हमला कर दिया था। इस मुद्दे को कमलनाथ ने ट्वीट कर उठाया था।
मिर्ची बाबा से जुड़ी खबरें भी पढ़ लीजिए
पता चला था बाबा बच्चा पैदा होने की दवा देते हैं, उसने भभूति देकर रेप किया…
Source link