मोबाइल टावर में चोरी का अंतराज्ज्यीय गिरोह गिरफ्तार: 3 जिलों में 12 चोरी क़बूली, टावर कम्युनिकेशन सिस्टम के उपकरणों में लगाते थे सेंध

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Betul
- 12 Confessed Theft In 3 Districts, Used To Break Into The Equipment Of Tower Communication System
बैतूल7 घंटे पहले
बैतूल पुलिस ने मोबाइल टावर के उपकरण चुराने वाले अंतर्राज्यीय मोबाइल टावर चोर गिरोह का खुलासा किया है। पकड़े गए दो युवकों के पास से मोबाइल टावरों के महत्वपूर्ण उपकरण बरामद किए गए हैं। यह उपकरण मोबाइल नेटवर्क बनाने के काम आते है। इनके उपयोग से साइबर फ्रॉड की संभावना है। पकड़े गए आरोपी मेरठ के रहने वाले है।
एसपी सिमाला प्रसाद ने शुक्रवार को मोबाइल टावर चोर गिरोह का खुलासा किया। चोरों ने बैतूल, रायसेन, छिंदवाड़ा, हरदा समेत कई जिलों में चोरियों को अंजाम दिया था। फिलहाल आरोपियों ने इन जिलों में 12 वारदातों को करना कबूल किया है।
ऐसे हुआ खुलासा
18 सितंबर 2022 से अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मोबाइल टावरों के उपकरणों की चोरियों की शिकायते मिल रही थी। जिस पर मुलताई थाना पुलिस और सायबर सेल बैतूल को टीम गठित कर चोरियों का खुलासा करने के एसपी ने निर्देश दिए थे। संबंध में दिशा निर्देश दिए गए थे।
सायबर सेल बैतूल और थाना मुलताई की टीम ने घटना स्थल बस स्टेंड मुलताई में 18 सितंबर 2022 को , पांदूरणा जिला छिंदवाडा में 08 अक्टूबर , औबेदुल्लागंज जिला रायसेन में 11 अक्टूबर 2022 को हुई चोरियों के सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी संसाधनों के माध्यम से लागातार ट्रेस किया। जिस आधार पर आरोपियों द्वारा चोरी किए गये सामान रखने के लिए प्रयुक्त किए बोरियो के माध्यम से आरोपियो का पता लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के बताए गए स्थान पर कंपनी गार्डन स्थित गुड्डू दालवाला के घर पर किराए के मकान में तलाशी लेने पर जियो , एयरटेल , आईडिया के टावरों में टेलीकम्यूनिकेशन के लिए प्रयुक्त उपकरण- चैनल कार्ड, कंट्रोल कार्ड, टीआरएक्स, आरटीएन, डीआरयू, राउटर, ईनोटबी और बैटरिया जिन उपकरणों की कुल कीमत लगभग 70 लाख रुपए की है। आरोपियों के कब्जे से जब्त किया गया एवं चोरी के लिए प्रयोग की गई बिना नंबर की बाइक सुजुकी भी जब्त की गई ।
ऐसे देते थे वारदातों को अंजाम
चाईनामेड इलेक्ट्रॉनिक सामान ( चार्जर , पिन-बोर्ड , साउंड-बॉक्स , एम्प्लीफायर इत्यादि सामान ) बिना नंबरप्लेट की गाड़ी में घुम घुम कर गांवों में बेचते है। इसके साथ इलेक्ट्रानिक सामान का कबाडा खरीदने के बहाने टावरो के आसपास रैकी करते है और मौका पाते ही एक्सल ब्लेड से ताला काटकर चोरी की घटना को अंजाम देते है। इनमें आरोपी सोएब पिछले जनवरी में भी ऐसी ही वारदात में पकड़ा गया था। वह बैतूल पेशी पर आया था।इसी दौरान उसने अन्य साथी सारिक़ के साथ फिर वारदातों को अंजाम दिया।इन्हे बैतूल के कंपनी गार्डन इलाके के एक मकान से पकड़ा गया।
साइबर फ्राड में हो सकता है इस्तेमाल
आरोपी जिन उपकरणों को चुराते रहे है। उन्हें दिल्ली में बेचा जाता है।यह उपकरण फर्जी आईपी काल, फ्राड काल की फंक्शनिंग में काम आते है। कम्युनिकेशन की यह डिवाइस दिल्ली में रियूज हो जाती है। एसपी ने बताया की पिछली बार दिल्ली तक टीमें भेजी गई थी। इस बार इसके और अधिक जानकारी जुटाने के प्रयास किए जा रहे है।ताकि पुष्टि हो सके की वास्तव में उपकरण किस इस्तेमाल में।लिए जा रहे है



Source link