मोबाइल चालू होते ही दबोचा लूट का आरोपी: सागर में चलती बाइक से महिला का बैग छीनकर भागे थे बदमाश, मोबाइल बेचने की फिराक में था

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • The Miscreant Ran Away After Snatching A Woman’s Bag From A Moving Bike In Sagar, Was Trying To Sell Mobile

सागर20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिस गिरफ्त में लूट व चोरी का आरोपी सत्यम। - Dainik Bhaskar

पुलिस गिरफ्त में लूट व चोरी का आरोपी सत्यम।

सागर की नरयावली थाना पुलिस ने चोरी और लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी चलती बाइक से महिला का बैग छीनकर भागा था। साथ ही एक अन्य के दो मोबाइल चोरी किए थे। आरोपी चोरी के मोबाइल बेचने की फिराक में था। जैसे ही आरोपी ने चोरी का मोबाइल चालू किया और पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर ली। तुरंत नरयावली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को धरदबोचा।

पुलिस के अनुसार 14 अक्टूबर को फरियादी ममता पति गोविन्द विश्वकर्मा उम्र 34 साल निवासी ग्राम कंटगी पति के साथ बाइक से ससुराल से मायके जरूवाखेड़ा जा रही थी। तभी रास्ते में चलती बाइक से बदमाश बैग छीनकर भाग गया था। बैग में मोबाइल और नकद 20 हजार रुपए रखे थे। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। इसी बीच फरियादी चन्द्रभान रावत निवासी तिली वार्ड सागर ने शिकायत की थी कि 8 अक्टूबर को नरयावली बस स्टैंड के पास से बाइक में रखे दो मोबाइल अज्ञात चोर लेकर भागा है।

साइबर सेल ने लोकेशन की ट्रेस

मामले में नरयावली थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। दोनों ही मामलों में जांच शुरू की। चोरी गए मोबाइलों की लोकेशन ट्रेस करने के लिए साइबर सेल की टीम लगाई गई। इसी बीच आरोपी चोरी के मोबाइल बेचने के लिए पहुंचा। उसने ग्राहक को मोबाइल दिया। तभी ग्राहक ने मोबाइल चालू किया और सिम डालकर देखी। इसी दौरान साइबर सेल ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर ली। लोकेशन मिलते ही नरयावली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी और कार्रवाई करते हुए आरोपी सत्यम शर्मा उम्र 25 साल सेमरा लेहरिया को गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर पूछताछ की तो आरोपी ने वारदातें कबूल ली।

नरयावली थाना प्रभारी कपिल लाक्षाकार ने बताया कि लूट और चोरी के आरोपी सत्यम को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से लूट व चोरी में गए मोबाइल व नकद 11 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं। वहीं वारदात में उपयोग की गई बाइक भी जब्त की है। आरोपी से वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button