सीएम राइज स्कूल में बच्चों से करवाया काम: डेढ़ किमी पैदल चलकर ट्रक खाली करने पहुंचे छात्र, छात्रावास अधीक्षक बोले- बीईओ ने दिया आदेश

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dindori
- The Students Arrived To Evacuate The Truck After Walking One And A Half Km, The Hostel Superintendent Said BEO Ordered
डिंडौरी44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अमरपुर मुख्यालय में सीएम राइज स्कूल का शुभारंभ इसी शैक्षणिक सत्र से प्रारंभ किया गया हैं। इसके लिए फर्नीचर इंदौर के किसी फर्म से खरीदा हैं। शुक्रवार शाम लगभग 7:30 बच्चों के बैठने वाले डेस्क से भरा ट्रक विद्यालय पहुंचा। सामग्री को खाली करने उत्कृष्ट छात्रावास के छात्रों को परिसर से डेढ़ किलोमीटर दूर से रात्रि में बुलाया गया और ट्रक से उतरवा कर कक्षों में रखवाया गया।
पूछे जाने पर उपस्थित चपरासियों ने किसी प्रकार की जवाब नहीं दिया। छात्र भी वाहन से उतरकर स्कूल परिसर में चले गए। जबकि शाम होते ही छात्रों को परिसर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं रहती। वहीं इस मामले पर दैनिक भास्कर की टीम ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी वीके चिचाम से मोबाइल पर संपर्क किया, तो उन्होंने कोई उत्तर नहीं दिया।
बीईओ के आदेश पर बच्चों से करवाया काम
इस मामले में छात्रावास अधीक्षक टेक सिंह का कहना है कि बीईओ ने फोन पर आदेश किया था। 10-15 बच्चों को भेजकर सामान उतरवा लो। वहीं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग संतोष शुक्ला का कहना है कि छात्रावास के बच्चों से मजदूरी करवाना गलत है, मामले की जांच करवाते है।
Source link