‘रन फॉर यूनिटी’ में खूब दौड़े युवा: कलेक्टर-एसपी के साथ पुलिस ने निकाला पैदल मार्च, राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुआ आयोजन

[ad_1]
झाबुआ8 मिनट पहले
भारत रत्न लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 147 वीं जयंती पर झाबुआ में रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। देश के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर झाबुआ के राजवाड़ा में रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। कलेक्टर रजनी सिंह, एसपी अगम जैन ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। रन फॉर यूनिटी में शहर के अलग-अलग शैक्षणिक संस्थाओं के बच्चे, सामाजिक संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधि, नेहरू युवा केंद्र, राजा फुटबॉल क्लब, गुड मॉर्निंग क्लब और अन्य संगठनों के लोग पहुंचे थे। दौड़ शुरू होने के पहले कलेक्टर रजनी सिंह ने सभी को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलवाई। इसके बाद दौड़ शुरू हुई जो राजवाड़ा से कालिका माता मंदिर, डीआरपी लाइन चौराहा होते हुए या यातायात गार्डन पहुंची । जहां पर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

दौड़ के साथ-साथ पुलिस जवानों ने शहर में पैदल मार्च भी निकाला, जिसकी अगुवाई कलेक्टर रजनी सिंह और एसपी अगम जैन कर रहे थे। कार्यक्रम में एडिशनल एसपी पी एल कुर्वे, एसडीओपी बबीता बामनिया, झाबुआ थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया, जिला खेल अधिकारी विजय सलाम, पीटीआई कुलदीप धाबाई, नरेश राजपुरोहित, योगेश गुप्ता, नेहरू युवा केन्द्र, खेल एवं युवक कल्याण विभाग और महिला गुड मॉर्निंग क्लब की मेंम्बर शामिल हुई थी।
Source link