राह आसान नहीं: नई कंपनी की रुचि नहीं, 30 करोड़ का काम बचा था, अब 65 करोड़ लगेंगे

[ad_1]

इंदौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
पिछली कंपनी 80 किमी लाइन बिछा चुकी थी। - Dainik Bhaskar

पिछली कंपनी 80 किमी लाइन बिछा चुकी थी।

  • 24 घंटे पेयजल प्रोजेक्ट की राह और मुश्किल

स्मार्ट सिटी के तहत एबीडी (एरिया बेस्ड डेवलपमेंट) एरिया में 24 घंटे पानी सप्लाय की राह आसान नहीं दिख रही है। तीन साल से अधूरे इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए नगर निगम ने टेंडर जारी किए थे। 4 नवंबर को टेंडर की आखिरी तारीख थी, लेकिन किसी भी कंपनी ने इस प्रोजेक्ट में रुचि नहीं दिखाई है। पहले कोरोना के चलते इस योजना का काम पिछड़ गया था। इसी बीच बड़ा गणपति से कृष्णपुरा पुल तक सड़क का काम शुरू हो गया। पानी की लाइन बिछाने का काम लगभग पूरा हो चुका था। हाउस कनेक्शन व नल कनेक्शन का काम होना था। पुरानी दरों के अनुसार 30 करोड़ का काम बचा था, लेकिन इसी बीच टेंडर निरस्त कर दिया गया। अब उन्हीं कामों पर 65 करोड़ खर्च किए जाएंगे। प्रोजेक्ट की लागत 12 से 15 फीसदी बढ़ गई है।

वर्ष 2018 में विष्णु प्रकाश आर. पुंगलिया लिमिटेड को यह काम दिया था। 2021 में काम पूरा करना था, लेकिन कोरोना के कारण काम पिछड़ गया। कुल 90 किमी की लाइन डाली जाना थी। 75 से 80 किमी की लाइन बिछा दी गई। इसके बाद निगम में नई परिषद आई, जिसने दिसंबर तक 24 घंटे पानी की आपूर्ति की बात कही, लेकिन काम की धीमी गति को देखकर टेंडर निरस्त करने की कार्रवाई की गई। नए टेंडर बुलवाए गए। 4 नवंबर आवेदन की अंतिम तारीख थी, लेकिन किसी ने आवेदन नहीं किया। इसलिए टेंडर का समय आगे बढ़ाया है। अब अगले हफ्ते टेंडर खोले जाएंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button