सांसद सदस्यों की मंडल स्तर पर बैठक: सांसद सदस्यों ने दमोह से नागपुर के लिए ट्रेन चलाई ने की मांग की

[ad_1]
दमोह16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जबलपुर मंडल परिक्षेत्र के सांसद सदस्यों की मंडल स्तर पर बैठक में दमोह लोकसभा क्षेत्र के लिए सुझाव दिए गए हैं। इन सुझावों में केन्द्रीय राज्यमंत्री के सहायक निज सचिव राजकुमार सिंह ने सांसद की ओर से दिए। जिसमें बीना कटनी रेल खण्ड के बांदकपुर रेलवे क्रासिंग क्रमांक 70 किमी 1141/16-18 के रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण शीघ्र कराया जाए।
बीना-कटनी रेलमार्ग पर दमोह करैया भदौली रेलवे स्टेशन के मध्य दमोह फुटेरा मोहल्ला के समपार क्रमांक 60किमी 1128/3-4 लिमिटेड हाइट सबवे निर्माण शीघ्र कराया जाए। दमोह जिले के दमोह-कटनी मार्ग में बीना कटनी रेलवे खण्ड के किमी 1136/9-10 के समपार क्रमांक 67 पर रेल्वे ओवर ब्रिज निर्माण शीघ्र कराया जाए।
इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 18236 भोपाल एक्सप्रेस का गणेशगंज स्टेशन पर स्टापेज 5 मिनिट का है वर्तमान में नियत समय से कम समय ट्रेन रुकती है। अत: स्टापेज का समय 5 मिनिट सुनिश्चित किया जाए। पथरिया, बांदकपुर व गणेशगंज रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल के पूर्व रूकने वाली सभी ट्रेनों का स्टापेज पुन: किया जाए। दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस (22161/22162) को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर बढ़ाया जाए। दमोह से नागपुर के लिए सीधी ट्रेन चलाई जाए। रीवा से नागपुर व्हाया जबलपुर ट्रेन प्रस्तावित है, इसे बीना से चलाया जाए, दमोह रेलवे स्टेशन एक आदर्श स्टेशन घोषित है। इस श्रेणी की सभी सुविधाएं दमोह रेलवे स्टेशन की दी जाएं।
Source link