Chhattisgarh
‘मोदी जी ने झूठ बोला है’: PCC चीफ मरकाम का सियासी अटैक, बोले- PM से हमने किए थे 21 सवाल, जवाब नहीं था या…

नितिन नामदेव, रायपुर. पीएम मोदी के एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रेसवार्ता कर निशाना साधा है. मरकाम ने कहा, मोदी जी को माता कौशल्या की जय बोलने से परहेज है. माता कौशल्या के ननिहाल में आकर, माता कौशल्या को भूल गए. पीएम के आने के पहले हमने 21 सवाल किए थे. पीएम के पास जवाब नहीं था या देना नही चाहते थे. उन्होंने जन हितैषी सरकार के खिलाफ झूठ बोला है. कांग्रेस की सरकार शराबबंदी के दिशा में आगे बढ़ चुकी है. अब तक 150 शराब की दुकान बंद की गई है. केवल प्रदेश में अनसूचित भूभाग अनुसूचित क्षेत्र में आते हैं.
Follow Us