चाचा के ट्रैक्टर में दबा मासूम, तोड़ा दम!: नवेगांव के पिपरिया गनी में चाचा के साथ ट्रैक्टर में बैठा था मासूम, तभी रोटावेटर की चपेट में आया

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- In Pipariya Gani Of Navegaon, The Innocent Was Sitting In The Tractor With His Uncle, Then Came In The Grip Of Rotavator.
छिंदवाड़ाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

नवेगांव के पिपरिया गनी में 3 साल का मासूम बच्चा अपने चाचा के ट्रैक्टर में दब गया जिससे उसकी मौत हो गई, पुलिस ने मामला कायम कर मामले को जांच में लिया है। दरअसल ग्राम पिपरिया गनी में 3 साल का मासूम अपने चाचा के साथ ट्रैक्टर में बैठकर खेत गया हुआ था, तभी जुताई के दौरान वह अचानक नीचे गिर गया और रोटावेटर की प्लेट की चपेट में आ गया।
ऐसे में तत्काल ट्रैक्टर चला रहे उसके चाचा माखन यदुवंशी ने ट्रैक्टर रोका और मासूम यश को बाहर निकाला लेकिन तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बच्चे के पिता की शिकायत पर चाचा माखन यदुवंशी के विरूध्द धारा 304 ए के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर लिया है।
यश की मौत से सदमें में है परिवार
इस घटना के बाद यश के परिजन रो रोकर बेहाल है, यश का एक बड़ा भाई भी है, लेकिन त्यौहार के बाद हुई घटना ने उनको झकझोर कर रख दिया है। हादसे के बाद अब मृतक के परिजन के अलावा गांव में भी मातम देखा जा रहा है।
Source link