Chhattisgarh

मोटर सायकल चोरी करने के तीन आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

दुर्ग – मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सशक्त एप के माध्यम से मोटर सायकल चोरी कर उसकी बिक्री हेतु ग्राहक तलाश करने के तीन आरोपियों को भिलाई नगर पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रार्थी संतोष कुमार राव पिता बी कृपा राव उम्र 37 वर्ष निवासी सेक्टर 06 सड़क 62 क्वाटर 07 डी भिलाई द्वारा गत दिवस 31अगस्त को थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 21 अगस्त की रात्रि लगभग साढ़े सात बजे से साढ़े आठ बजे के मध्य घटनास्थल गुरुवार साप्ताहिक बाजार सेक्टर 07 भिलाई से प्रार्थी का मोटर सायकल बजाज पल्सर 150 क्र. सीजी 07 एके 0540 कीमती 85,000 रुपये को चोरी कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर मे अपराध क्रमांक 457/2025 धारा 303(2) बीएनएस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर माल मुल्जिम का पतासाजी किया गया।

मुखबिर से सूचना मिला कि सेक्टर 06 भिलाई मे तीन व्यक्ति एक मोटर सायकल बजाज पल्सर 150 क्रमांक सीजी 07 एके 0540 को बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। जिसे सशक्त एप के माध्यम से ट्रेस करने पर उक्त वाहन चोरी का वाहन होना मिलने पर संदेही को थाना लाकर हिरासत में लेकर पुछताछ कर मेमोरेंडम कथन लेखबद्ध किया गया। जिन्होने अपने मेमोरेंडम कथन मे उक्त बजाज पल्सर को सेक्टर 07 भिलाई साप्ताहिक बाजार से 21 अगस्त को चोरी करना बताया , जिसे मुताबिक जब्ती पत्रक के जब्त किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना भिलाई नगर पुलिस ने आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपीगण –

कुंवर सिंह उम्र 31 वर्ष , घनश्याम जांगड़े उम्र 32 वर्ष और रुपेन्द्र डहरिया उम्र 26 वर्ष तीनों निवासी – ग्राम गोड़पेण्ड्री , थाना – उतई , जिला – दुर्ग (छत्तीसगढ़)।

Related Articles

Back to top button