Entertainment

VIRAL VIDEO : राजू की याद में फूट-फूटकर रोने लगीं पत्नी शिखा, कहा – ‘मेरी तो जिंदगी चली गई…’

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की याद में रविवार को मुंबई के इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। उन्हें श्रद्धांजलि देने बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई सुपरस्टार पहुंचे थे। प्रार्थना सभा में मौजूद हर शख्स ने दिवंगत कॉमेडियन के बारे में चंद शब्द कहे। जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लेकिन, जिस वीडियो ने सबकाे भावुक कर दिया वह था राजू श्रीवास्तव की पत्नी का वीडियो। उनकी पत्नी शिखा उनके बारे में बात करते हुए फूट-फूट कर रोने लगीं। आइए जानते हैं उन्होंने राजू के लिए क्या कहा…

Raju Srivastav

वीडियो की शुरुआत में, राजू की पत्नी शिखा श्रीवास्तव से कॉमेडियन के बारे में कुछ शब्द कहने का अनुरोध किया गया। भावुक शिखा ने माइक लिया और कहा, “क्या बोलूं… कुछ बोलने को अब रहा ही नहीं। मेरी तो जिंदगी चली गई।” इनता कहने के बाद शिखा टूट गईं और रोने लगीं। अपने आप को संभालते हुए शिखा आगे बोलीं, “सब लोगों ने बहुत प्रार्थनाएं कीं, डॉक्टरों ने भी पूरी कोशिश की … हम सब ने बहुत कोशिश की …लेकिन…उन्होंने हम सबको बहुत हंसाया। ऊपर जाकर भी सबको हंसा रहे होंगे। खुश रहें, शांति से रहें। बहुत-बहुत धन्यवाद।”

Related Articles

Back to top button