मोक्षधाम मार्ग दलदल में तब्दील: सिवनी के मुंगवानीकलां के लोग हो रहे परेशान, सीसी रोड बनाने की मांग

[ad_1]

सिवनी16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिवनी जनपद पंचायत के ग्राम मुंगवानीकला में गांव से मोक्षधाम जाने वाला मार्ग पूरी तरह से दलदल और कीचड़ में तब्दील हो गया। बारिश के चलते काली मिट्टी वाले कच्चे मार्ग में यहां से गुजरने वाले लोग सीधे चल नहीं पाते हैं। कीचड़ और दलदल के चलते जहां पैर रखते हैं उनके पैर स्लिप हो रहे हैं, ग्रामवासी गिरकर कीचड़ में बुरी तरह जख्मी भी हो रहे हैं।

अंतिम संस्कार के लिए जाने में हो रही परेशानी

लोगों ने बताया कि अंतिम संस्कार को जाते हुए लोग जहां परेशान है। वहीं, अर्थी को कंधा देने वाले शोकाकुल लोगों में भी अर्थी सहित वे कीचड़ में ना गिर जाए। इसका भी भय हमेशा बना रहता है। अत्यधिक दलदल, कीचड़ वाले मार्ग में जहां पैदल चलना दूभर हो रहा है।

वाहन निकलना हो रहा नामुमकिन

इस मार्ग से वाहन से जाना भी नामुमकिन हो रहा है। स्थिति यह है कि अंतिम संस्कार के लिए लोग ट्रैक्टर वाहन में शव को ले जाते समय भी वाहन के पलटने व पैदल राहगीर के खुद किसी गड्ढे में गिरने की आशंका से वे हमेशा भयभीत नजर आ रहे हैं।

सड़क बनाने की मांग

इस मामले में ग्रामवासियों में मुन्नू ठाकुर, गोपाल ठाकुर, सरपंच दीप मोनू ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि योगेंद्र जैन, अनिल उपाध्याय, गोलू जैन, राधेश्याम यादव, शिवराज सिंह, बबलू प्रजापति, यतेंद्र ठाकुर, अनिल पटवा, नीलम जैन, नरेंद्र ठाकुर, कमलेश यादव ने बताया कि गांव से मोक्षधाम तक का मार्ग पूरी तरह से कच्चा है। उन्होंने मांग की है कि शीघ्र ही सीसी रोड में परिवर्तित किया जाए। ग्राम वासियों ने बताया कि ट्रैक्टर जैसा वाहन भी इस मार्ग पर फस रहा है। जिससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि मार्ग कितना कीचड़, दलदल व खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button