मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक पर हमला: जमीन जायदाद को लेकर चल रहे विवाद के बाद आरोपियों ने रास्ते में रोककर तरह पीटा, घायल अस्पताल में भर्ती

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Damoh
- After The Ongoing Dispute Over Land Property, The Accused Stopped And Beat Him On The Way, The Injured Admitted To The Hospital
दमोह13 मिनट पहले
दमोह जिले की पथरिया क्षेत्र के गांव खेजरा लखरोनी में रहने वाले एक युवक के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट की है। जिसमें गंभीर रूप से घायल युवक को पथरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल सतीश पटेल ने बताया कि मैं सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला था। खिरिया मार्ग पर आरोपी महेंद्र, प्रतीक और विष्णु पटेल बोलेरो वाहन से पहुंचे आरोपियों ने पहले बोलेरो से टक्कर मारी। जब मैं जमीन पर गिर गया तब आरोपियों ने लोहे की रॉड और बंदूक की बट से मेरे ऊपर हमला शुरू कर दिया। हमले में बेहोश हो गया और आरोपी वहां से भाग गए। करीब आधे घंटे बाद जब मुझे होश आया। तो मैंने अपने पिता को फोन लगाया। पिता मौके पर पहुंचे और मुझे 108 वाहन से पथरिया अस्पताल लेकर आए हैं। आरोपियों से हमारे परिवार का पहले से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। खबर मिलने के बाद पुलिस घायल के पास उसके बयान दर्ज करने पहुंची है। ताकि, आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की जा सके।
Source link