मॉकड्रिल: निवाड़ी के कॉलेज में NDRF की टीम ने बताया कैसे आपदा में फंसे लोगों की करें मदद

[ad_1]

निवाड़ी4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

निवाड़ी के शासकीय अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को NDRF की टीम ने विभिन्न आपदाओं में बचाव के तरीकों को मॉकड्रिल के माध्यम से छात्र-छात्राओं को बताया है।

NDRF की टीम के अधिकारी ने बताया कि देश में NDRF की 16 बटालियन कार्यरत हैं, जिनको आपदा से बचाव का प्रशिक्षण दिया जाता है। कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के दिशा निर्देश पर विभिन्न जिला मुख्यालयों पर जाकर एनडीआरएफ की टीम ने विभिन्न तरह की आपदाओं से बचाव के तरीकों से लोगों को अवगत कराया जा रहा है।

शुक्रवार को निवाड़ी जिला मुख्यालय स्थित शासकीय महाविद्यालय में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। एनडीआरएफ के उप कमांडेंट राम भवन सिंह यादव ने बताया कि मॉक अभ्यास का मुख्य उद्देश्य भूकंप आपदा के दौरान प्रभावित हुए व्यक्तियों के जीवन की रक्षा करना, सभी जिम्मेदार एजेंसियों की जिम्मेदारी चेक करना, सभी हित धारकों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना और राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन कमियों को दूर करना भी है। मॉक ड्रिल में भूकंप आने की स्थिति में बचाव के तरीके, आग लगने के बाद बचाव के तरीके आदि संपूर्ण प्रक्रिया मॉक ड्रिल के माध्यम से दिखाई गई।

इस मौके पर अपर कलेक्टर एसके अहिरवार ने एनडीआरएफ की टीम द्वारा आपदा में किए जाने वाले कार्य की सराहना की। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से मॉक ड्रिल में बताए गए तरीकों को समय आने पर अपना बचाव करते हुए आपदा में फंसे व्यक्तियों को बचाने के लिए सही तरीके से उपयोग करने की बात कही।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी, SDM राकेश मरकाम, मुख्य नगरपालिका अधिकारी निरंकार पाठक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशुतोष पटेल, महाविद्यालय प्राचार्य नरेश सहगल सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं एनडीआरएफ टीम के अधिकारियों सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button