मैहर वाली माता के भक्तों को रेलवे की राहत: नवरात्रि में कटनी और सतना के बीच 26 से चलेगी मैहर मेला स्पेशल ट्रेन

[ad_1]

सतना2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शारदीय नवरात्रि पर रेलवे ने मैहर वाली माता के दर्शन करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सौगात दी है। पश्चिम मध्य रेलवे का जबलपुर मंडल नवरात्रि पर्व के अवसर पर शारदा मंदिर के दर्शनार्थियों के लिए मैहर मेला स्पेशल ट्रेन चलाएगा।

पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने कटनी-सतना-कटनी के बीच मैहर मेला स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर 2022 से 9 अक्टूबर तक 14-14 फेरे चलाने का निर्णय लिया है। मैहर मेला स्पेशल ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित रहेगी।

गाड़ी संख्या 01129 कटनी से सतना मैहर मेला स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर से 9 अक्टूबर तक प्रतिदिन कटनी स्टेशन से 5:45 बजे प्रस्थान कर पटवारा 5:54 बजे, झुकेही 6:08 बजे, पकरिया रोड 6:23 बजे, अमदरा 6:36 बजे, घुनवारा 6:43 बजे, भदनपुर 7:08 बजे, मैहर 7:35 बजे, उंचेहरा 7:53 बजे, लगरगवां 8:48 बजे और 9:15 बजे सतना स्टेशन पर पहुंचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01130 सतना से कटनी मैहर मेला स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर से 9 अक्टूबर तक प्रतिदिन सतना स्टेशन से सुबह 10:40 बजे प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी लगरगवां सुबह 10:50 बजे, उचेहरा 11:03 बजे, मैहर 11:25 बजे, भदनपुर 11:58 बजे, घुनवारा दोपहर 12:28 बजे, अमदरा 12:48 बजे, पकरिया रोड 13:00 बजे, झुकेही 13:13 बजे, पतवारा 13:23 बजे और दोपहर 13:45 बजे कटनी स्टेशन पहुंचेगी।

कोच कम्पोजिशन

इस मैहर मेला स्पेशल गाड़ी में 5 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित 7 कोच रहेंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button