पूर्व CM ने सिंधिया को बताया हीरा: उमा भारती ने कहा- यह पहले कांग्रेस के पास थे वह चुनाव जीती, अब उनका सूपड़ा साफ होगा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Tikamgarh
  • Uma Bharti Said – It Was Earlier With The Congress, It Won The Election, Now Their Swamp Will Be Clear

टीकमगढ़2 मिनट पहले

प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को हीरा बताया है। उन्होंने टीकमगढ़ प्रवास के दौरान मीडिया से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस 20 सीटों पर सिमट जाएगी। क्योंकि कांग्रेस के पास एक हीरा था, जिसकी बदौलत हम पिछला चुनाव हार गए थे, लेकिन इस बार वह हीरा भाजपा के पास है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा।

पूर्व सीएम उमा भारती मंगलवार को अपने गृह नगर टीकमगढ़ पहुंची। शाम 5:30 बजे उन्होंने सिविल लाइन स्थित मकान के सामने बने शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ रेप और मारपीट की घटनाओं में मध्य प्रदेश टॉप पर पहुंच गया है। यह सभी घटनाएं शराब और नशाखोरी के कारण हो रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भरोसा दिलाया है कि प्रदेश में नशाखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के सार्थक परिणाम निकल कर सामने आएंगे। आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी दावेदारी को लेकर उमा भारती भड़क गई। उन्होंने कहा कि मैं पहले कई बार इस बारे में अपना पक्ष रख चुकी हूं। अब बार-बार इस मुद्दे पर मुझे कुछ नहीं बोलना।

ब्यूरोक्रेसी पर दबाव बनाने लेती हूं एक्शन

शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने के सवाल पर उमा भारती ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह मेरी बात को गंभीरता से लेते हैं। मैं तो ब्यूरोक्रेसी पर दबाव बनाने के लिए एक्शन लेती हूं, ताकि इन विभागों से जुड़े अधिकारियों पर दबाव बनाया जा सके।

पन्नी में खाना फेंकने वाले हिंदू नहीं

जिले और प्रदेश में गोवंश की दुर्दशा के सवाल पर उमा भारती ने कहा कि समाज को भी अपनी जिम्मेदारी निभाना चाहिए। जो लोग खाने पीने का सामान पन्नी में भरकर फेंकते हैं, उन्हें मैं हिंदू नहीं मानती, क्योंकि हिंदुओं का धर्म है कि वे गोवंश का संरक्षण और संवर्धन करें।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button