मैहर के लिए 23 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना: 450 किलोमीटर चलेंगे पैदल, नवरात्र के पहले दिन पहुंचेगे मैहर, लगातार 21 सालों से निकल रही यात्रा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Raisen
  • Will Walk 450 Km, Maihar Will Reach On The First Day Of Navratri, The Journey Going On For 21 Consecutive Years

रायसेन2 मिनट पहले

रायसेन शुक्रवार सुबह 11 बजे शहर के सागर मार्ग पर स्थित श्री पाटनदेव हनुमान मंदिर से मैहर के लिए 23 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ, इस जत्थे का पूर्व वन मंत्री डॉ गौरीशंकर शेजवार ने सभी को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। वहीं जत्थे के साथ कुछ दूर तक पैदल भी चले।

यह जत्था शहर के वार्ड क्रमांक 14 से लगातार 21 सालों से मैहर के लिए रवाना होता है। वही जत्थे में शामिल श्रद्धालु लगभग साढे 450 किलोमीटर पैदल चलकर नवरात्रों के पहले दिन मैहर पहुंचते हैं। जत्थे में नरेश उपाध्याय, तारा कुशवाह, जमुना प्रसाद कुशवाहा, हुकम सिंह, गोलू कुशवाह, विनोद कुमार, हेमंत कुशवाह, सहित 23 लोग शामिल हैं।

वही इस मौके पर पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष नारायण कुशवाह श्री हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पतिराम प्रजापति, पार्षद कैलाश ठाकुर, राहुल परमार, देवेंद्र यादव, सहित भाजपा नेता मिट्ठूलाल धाकड़, संतोष साहू, रामकुमार साहू, शुभम कुशवाह, ने भी जत्थे में शामिल सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button