मैरिज गार्ड में छुपाई खाद: मुनाफाखोरी करने पर तहसीलदार ने छापा मारा, 400 बैग यूरिया जब्त कर मैरिज हॉल सील किया

[ad_1]
शिवपुरी6 घंटे पहले
शिवपुरी में किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं तो कुछ खाद विक्रेता मोटा मुनाफा कमाने के लिए खाद की जमाखोरी कर रहे हैं। खाद की जमाखोरी का एक मामला बैराड़ से सामने आया है। बैराड़ तहसीलदार ने मैरिज गार्डन पर छापामार कार्रवाई करते हुए यूरिया खाद के 400 कट्टे जब्त कर मैरिज हॉल को सील को सील कर दिया।
मैरिज गार्डन के हॉल में मिला खाद
जानकारी के अनुसार बैराड़ नगर के ठाकुर बाबा मंदिर के पीछे स्थित गगन मैरिज गार्डन के हॉल में खाद विक्रेता ने यूरिया खाद की जमाखोरी कर रखी थी। सूचना के बाद मैरिज गार्डन पहुंचे बैराड़ तहसीलदार प्रतिभा पाल ने छापामार कार्रवाई करते हुए यूरिया खाद के 400 कट्टे जब्त किए हैं। इसके बाद मैरिज गार्डन के हॉल को मय कट्टे के सील करने की कार्रवाई की है।

तहसीलदार प्रतिभा पाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि मैरिज गार्डन में अनाधिकृत रूप से खाद की जमाखोरी की गई है। जिस पर कार्रवाई कर यूरिया खाद के 400 कट्टे जब्त कर मैरिज गार्डन के हॉल को सील किया गया है। खाद विक्रेता से जब्त खाद से जुड़े दस्तावेज मांगे गए हैं।
Source link