Chhattisgarh

छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022रू पारंपरिक खेलों का हुआ आयोजनहर आयु वर्ग में दिख रहा उत्साह, जनसामान्य के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों ने भी लिया हिस्सा

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, 14 अक्टूबर। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022 के तहत जिले के हर ग्राम में पारम्परिक खेलों की गूंज सुनाई दे रही है। हर आयु वर्ग में खेलों के प्रति उत्साह देखते ही बनता है। गिल्लीडंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, फुगड़ी जैसे 14 प्रकार के खेलों ने लोगों के बीच रोमांच उत्पन्न कर दिया है। आमजनों के साथ ही साथ जनप्रतिनिधि भी खेल खेलते नज़र आ रहे हैं। बड़े-बुजुर्ग बचपन के खेलों को पुनर्जीवित होते देख काफी जोश के साथ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में शामिल हुए हैं।


छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के प्रथम चरण में राजीव युवा मितान क्लब स्तर से शुरू हुई प्रतियोगिता अब जोन स्तर पर पहुंच गई है। सभी ग्राम पंचायतों में ओलम्पिक का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत बरमपुर में कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनमति उर्रे की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान भंवरा, गिल्लीडंडा, कांचा तथा पिट्टूल खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित जनसामान्य ने भी बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button