Chhattisgarh
कवर्धा में आयोजित सदस्यता अभियान में शामिल हुए लाभचन्द बाफना

कवर्धा, 13 सितंबर । आज भाजपा सदस्यता अभियान के तहत कवर्धा में आयोजित विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व संसदीय सचिव श्री लाभचंद बाफना शामिल होकर उपस्थितजनों को संबोधित कर जन-जन को भाजपा की सदस्यता दिलाने व भाजपा की विचारधारा से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया ।
इस अवसर पर राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय जी,कवर्धा भाजपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक साहू ,पूर्व विधायक सियाराम साहू ,पंचायत प्रकोष्ठ के संयोजक रामकुमार भट्ट ,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल सिंह सहित सभी मोर्चा,प्रकोष्ठ व मंडल के अध्यक्ष,बूथ अध्यक्ष,शक्ति केंद्र प्रभारी,पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
Follow Us