मेला देखकर लौट रहे 2 युवकों की मौत: फोर व्हीलर वाहन को रास्ता देने के चक्कर में बिगड़ा बैलेंस, पेड़ से टकराने से हुआ हादसा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Anuppur
- Balance In The Process Of Giving Way To The Vehicle, The Bike Collided With The Tree, One Died On The Spot
अनूपपुर5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बिजुरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम भगता निवासी दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बबलू पाव पिता छोटेलाल पाव (24 वर्ष) व मनीष पाव पिता जगत पाव और बब्लू का रिश्तेदार तीनों युवक बाइक से छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ समीप सिरौली का मेला देखने गए थे। वापस लौटते समय रास्ते में सामने से तेज रफ्तार में चार पहिया वाहन को रास्ता देने के चक्कर में इनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे घटना स्थल पर ही बाइक चला रहे बबलू की मौत हो गई। वहीं, मनीष को मनेन्द्रगढ़ अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने घायल युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अम्बिकापुर रैफर कर दिया। घायल मनीष ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं, तीसरे युवक को मामूली चोट आई है।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us