Chhattisgarh

KORBA : नन्हीं मातारानी दुर्गा की वेषभूषा में स्वरा जगा रहीं आस्था,नयनाभिराम छवि मोह रही मन

कोरबा ,28 मार्च । चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा की वेशभूषा धारण की हुईं नन्हीं बच्चियां पर्व की रौनक बढ़ा रही हैं।सर्व हिन्दू समाज में इन दिनों आस्था एवं उत्साह का संचार हो रहा। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कोरबा में सहायक ग्रेड -3 (लिपिक )के पद पर सेवाएं दे रहे शिव शर्मा की 3 वर्षीय नन्हीं बालिका स्वरा शर्मा माता दुर्गा की वेशभूषा में सबको आकर्षित कर रही हैं। माता की वर मुद्रा में स्वरा की नयनाभिराम छवि को देखते ही बन रहा। इन दिनों स्वरा की तरह लगभग सभी क्षेत्रों में नन्हीं बालिकाएं पूज्यनीय बनी हुई हैं। नवरात्रि में बालिकाओं को माता के रूप में पूजा जाता है।

Related Articles

Back to top button