ड्रग्स माफिया के खिलाफ MP में चलेगा अभियान: गृहमंत्री सोमवार को करेंगे मीटिंग, शहरों के थानों की बिल्डिंग में बनेंगे क्वार्टर

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Home Minister Will Hold A Meeting On Monday, Quarters Will Be Built In The Building Of Police Stations Of Cities
भोपालएक घंटा पहले
मप्र में अवैध शराब और नशे को लेकर जमकर सियासत हो रही है। इस बार सरकार को चुनौती बीजेपी खेमे से ही मिल रही है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती प्रदेश में शराबबंदी की मांग को लेकर आंदोलित हैं। हालांकि सीएम ने निर्देश पर प्रदेश भर में हुक्का लाउंज और अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाईयां की जा रहीं हैं। इस बीच मप्र के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। गृहमंत्री ने भोपाल में कहा कि प्रदेश में ड्रग्स माफिया को खत्म करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। सोमवार को अफसरों के साथ बैठक कर ड्रग्स के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की रणनीति बनाएंगे। नरोत्तम ने कहा मप्र में ड्रग्स के अवैध कारोबार के नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त कर देंगे।
पुलिसकर्मिंयों के लिए एक शहरों के थाने की बिल्डिंग में बनेंगे आवास
गृहमंत्री ने कहा हरियाणा के सूरजकुंड में हुई देश भर के गृहमंत्रियों की चिंतन बैठक में ये बात हुई है कि वन नेशन-वन ड्रेस की तर्ज पर देश भर की पुलिस की वर्दी एक जैसी हो इसपर सहमति बनी है। इसके अलावा शहरों में प्राइम लोकेशन पर जहां पुलिस थाने की जमीन है उन थानों के भवन मल्टीस्टोरी बनाकर नीचे थाना और ऊपरी मंजिलों पर पुलिस कर्मियों के लिए क्वार्टर बनेंगे।
गृहमंत्री की दिग्गी- नाथ को सलाह- गुजरात प्रचार में न जाएं
कांग्रेस के सीनियर नेताओं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सलाह देते हुए कहा कि ये दोनों नेता गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार करने न जाएं। गुजरात के चुनावों के पिछले चुनावों के परिणाम जैसे आते रहे हैं वैसे ही इस चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत से गुजरात में सरकार बनाएगी। गुजरात की हार को कमलनाथ अपने ऊपर न लें। क्योकि कमलनाथ जहां-जहां प्रचार करने गए वहां का इतिहास देख लें।
गृहमंत्री बोले गुड्डा का कोई गैंग नहीं, वह लुटेरा है
मुरैना में गुड्डा गैंग के आतंक पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा बोले गुड्डा का कोई गैंग नहीं है। गुड्डा डाकू नहीं एक बदमाश है। डकैती नहीं डाली है उसने लूट की है। गुड्डा के लिए इतना बड़ा गड्ढा खोदकर उसी में दफन कर देंगे। मध्यप्रदेश मे किसी भी गैंग का मूवमेंट नहीं हैं। गुड्डा कभी बाइक से तो कभी दूसरी चीज से लूट करता है।
विदिशा में मदरसे में बच्चों के दाखिले की खबरों पर गृहमंत्री की सफाई
मदरसे में एडमिशन लेने की खबरों पर गृह मंत्री ने दावा किया कि विदिशा में सरकारी स्कूल के 35 बच्चों के मदरसे में एडमिशन लेने की खबरों पर मैंने जिला प्रशासन से बात की है। ऐसा कोई मामला नहीं हुआ है। मालूम हो कि विदिशा जिले में सरकारी स्कूल में एडमिशन न हो पाने के कारण मदरसे में 35 बच्चों ने दाखिला कराने की खबरों पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग ने मामले में संज्ञान लिया था।
Source link