मप्र में पहली बार टू-इन-वन सफारी: 27 किमी के सफर में जल-जंगल, हरियाली के बीच नया रोमांच

[ad_1]
धर्मेंद्र दीवान। नर्मदापुरम23 मिनट पहले
नर्मदांचल संभाग को हरित क्रांति से पहचान दिलाने वाले तवाडैम में नई एक्टिविटी बोट सफारी की शुरुआत हुई है। तवा रिसोर्ट से मढ़ई तक बोट सफारी के बाद अब बोट और जंगल की टू-इन-वन सफारी है। सैलानी एक ही टूर पैकेज में बोटिंग के साथ जंगल सफारी का आनंद ले पाएंगे। तवा रिसोर्ट से परसापानी पहुंचेंगे। सतपुड़ा के घने जंगल, जलाशय और हरियाली के बीच 27 किमी का सफर मन को सुकुन और आनंद देने वाला रहेगा। बोटिंग के बाद पर्यटक जंगल सफारी करेंगे। परसापानी में जंगल सफारी कर टाइगर, लेपर्ड, बायसन आदि वन्य प्राणियों को देख सकेंगे।
जिला प्रशासन ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व एवं मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के सहयोग से शनिवार को “डे आइलैंड टूर” इवेंट हुआ। इवेंट में “तवारिसोर्ट से परसापानी तक बोट सफारी और जंगल सफारी का आयोजन किया। दैनिक भास्कर के माध्यम से देखे मन को आनंद और सुकून देने वाला तवा से परसापानी तक बोटिंग और जंगल सफारी का सफर। वीडियो और फोटो देख आप भी बोट सफारी और जंगल सफारी के लिए जरूर प्लान करेंगे।

जलपरी से सवा घंटे, स्पीड बोट से 20 मिनिट में सफर
तवा से परसापानी तक 27 किमी का जलमार्ग है। जलपरी और स्पीड बोट से सैलानियों को बोटिंग कराई जाएगी। जलपरी में सवा घंटे और स्पीड बोट में 20 मिनिट में परसापानी पहुंंच सकेंगे।

परसापानी कैंप में हिरण विचरण करते है।
टू-इन-वन सफारी का आनंद
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया बोटिंग और जंगल सफारी का इंटीग्रेटेड पैकेज है। जिसमें टूरिस्ट बोटिंग और सफारी दोनों कर सकेंगे। तवा रिसोर्ट से परसापानी तक बोट और परसापानी से जिप्सी से जंगल सफारी कर सकेंगे। डे और इवनिंग दोनों समय पर इसकी बुकिंग कर सकते है। इवनिंग बोटिंग से नाइट सफारी हो सकेंगे। परसापानी में जंगल सफारी के बाद जिप्पी से सैलानियों को तवा रिसोर्ट लाया जा सकेंगा।

तवाडैम और सतपुड़ा के जंगल की खूबसूरत तस्वीर।
ऐसे करा सकते हैं ऑनलाइन बुकिंग
- Google पर www.mponline.gov.in पोर्टल सर्च कर ऑनलाइन या रिसोर्ट से ऑफलाइन बुकिंग कर सकते है। ऑनलाइन बुकिंग दिन के हिसाब से बुकिंग कराई जा सकती है।
- खर्च : जलपरी में 16 सदस्य बैठ सकते है। प्रति व्यक्ति 1550 और 400 रुपए फॉरेस्ट शुल्क यानि 1950 रुपए प्रति व्यक्ति देना होगा। जलपरी से सफर के लिए कम से कम 10 सदस्य अनिवार्य। स्पीड बोर्ड में पांच सदस्य 10 हजार रुपए। तवारिसोर्ट से परसापानी के बोटिंग के रेट कुछ दिन बाद कम भी हो सकते है।
तवा से मढ़ई मप्र की पहली बोटिंग सफारी
एमपी टूरिज्म रिसोर्ट मैनेजर सुयोग आफले ने बताया तवा रिसोर्ट से मढ़ई तक करीब 8 साल से बोटिंग सफारी हो रही है। 40 किमी का जलमार्ग का ट्रैक है। जो मप्र की पहली इतनी लंबी बोटिंग सफारी है। तवा से परसापानी तक बोटिंग सफारी की शुरुआत की है। यह टू-इन वन है। जिसमें बोटिंग सफारी और जंगल सफारी शामिल है।

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के गेट खुले।
नर्मदापुर में कई टूरिस्ट स्पॉट्स
टूरिज्म बोर्ड पर्यटन प्रबंधन के प्रबंधक चंद्रमोली राजोरिया ने बताया नर्मदापुरम जिले में पचमढ़ी, मढ़ई, चूरना, तवाडैम, नीमघान, बोरी अभ्यारण्य सहित टूरिस्ट स्पॉट्स है। जंगल सफारी में सैलानी बाघ, तेंदुआ, हिरण, बारहसिंगा, मोर जैसे कई वन्यप्राणी और प्राकृतिक, सुंदरता, हरियाली का आनंद लेते है।

चूलाखोखा आइलैंड का निरीक्षण।
चूलाचोखा आइलैंड के लिए करना होगा इंतजार
तवा से परसापानी की जलयात्रा में चूला चोखा आइलैंड प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगा। पर्यटक टापू पर लैंडिंग के अनुभव के साथ विभिन्न स्पीशीज़ की बर्ड्स और सनसेट के नजारे भी ले सकेंगे। लेकिन यहां पहुंचने के लिए पर्यटकों को तीन माह का इंतजार करना होगा। शनिवार को कलेक्टर, एसपी एवं फील्ड डायरेक्टर ने बोटिंग के दौरान टापू में रुककर यहां के प्राकृतिक सौन्दर्यता का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर सिंह ने बताया कि तवा आइलैंड (चूला-खो) पर्यटकों को नया रोमांच प्रदान करेगा। दिसंबर माह पर्यटकों के लिए आईलैंड की सैर शुरू की जाएगी।
Source link