भारत जोड़ो यात्रा की उप यात्रा पहुंची बैतूल: मंगलवार को घोड़ाडोंगरी से होते हुए हरदा जाएगी यात्रा

[ad_1]
बैतूल7 घंटे पहले
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की उप यात्रा आज बैतूल पहुंची। आमला विधानसभा क्षेत्र से इसका प्रवेश बैतूल में हुआ। जो कल घोड़ाडोंगरी होते हुए हरदा के रास्ते खंडवा में मुख्य यात्रा में जुड़ेगी।
बैतूल से 28 किमी दूर ग्राम हसलपुर में इस यात्रा की अगवानी की गई। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू शर्मा और बैतूल विधायक निलय डागा मौजूद थे। दोनों नेता पूरी यात्रा में 28 किमी पैदल चलकर बैतूल पहुंचे। जहां बैतूल गंज स्तिथ राधा कृष्ण धर्मशाला में यात्रा का समापन हुआ। जिलाध्यक्ष ने बताया की भारत जोड़ो यात्रा की यह उप यात्रा बालाघाट जिले से शुरू हुई थी। जो सिवनी, छिंदवाड़ा होते हुए बैतूल पहुंची है। यात्रा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी। मंगलवार यह गांधी चौक से पुनः शुरू होकर जीन बोरगांव के रास्ते घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी। जहां क्षेत्रीय विधायक ब्रह्मा भलावी इसकी आगवानी करेंगे। घोड़ाडोंगरी क्षेत्र से यह यात्रा टिमरनी-हरदा होते हुए खंडवा जिले में राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो जाएगी।
Source link