मेडिकल छात्र ने बचाई घायल मां-बेटे की जान: NH-44 पर घायल पड़े थे, छात्र ने पहुंचाया जिला अस्पताल

[ad_1]
दतिया23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दतिया में रविवार दोपहर 3 बजे NH-44 पर सड़क हादसे में मां बेटे घायल हो गए। जिसे मेडिकल कॉलेज के एक छात्र ने जिला अस्पताल पहुंचाया। दरअसल दोनों मां बेटे दीपावली त्योहार की तैयारियों के लिए बाजार जा रहे थे।
बख्सी के हनुमान मंदिर के पास रहने वाले ओम गौतम, बाइक से अपनी मां पवन देवी के साथ घर से बाजार दीपावली का सामान खरीदने जा रहा था। एनएच-44 पर स्थित राजघाट तिराहे के पास तेज रफ्तार अज्ञात कार ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में मां-बेटे बुरी तरह घायल हो गए। मां ने जब बेटे को तड़पता देखा तो वो सड़क पर जाने वाले वाहन चालकों से मदद के लिए आगे आई, लेकिन कोई वाहन को रोक नहीं रहा था और आगे बढ़ रहा था। तभी इस सड़क पर से होकर दतिया मेडिकल कॉलेज का एक छात्र निकल रहा था।
छात्र में दोनों को घायल अवस्था में वाहन को रुकवाते देख समझ गया कि मामला गंभीर है।इस पर उसने तत्काल एक टैक्सी को रोका और जिला अस्पताल उपचार के लिए लेकर पहुँचा। यहां छात्र में दोनों को भर्ती कराया और परिवार वालों तक सूचना पहुंचवाई। उचित उपचार मिलने व घायलों के परिजन आने के बाद वह अस्पताल से वापस लौट गया।
Source link